OnePlus 15
OnePlus की ओर से जल्द ही अपनी नई OnePlus Turbo Series के फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। हालिया रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि इस सीरीज का लॉन्च अब केवल और केवल 1 सप्ताह ही दूर है, इस रिपोर्ट को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि फोन को जनवरी के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब हो कि, OnePlus की ओर से पहले ही यह पुष्टि की जा चुकी थी कि वह अपनी OnePlus Turbo Series पर काम कर रही थी, यह कंपनी के लिए एक नई लाइनअप होने वाली है। इस सीरीज को कंपनी परफॉरमेंस सेन्ट्रीक फोन सीरीज के तौर पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इसमें बैटरी और अन्य चीजों पर भी कंपनी का ध्यान रहने वाला है। आइए जानते है कि अभी तक इस फोन सीरीज के बारे में क्या जानकारी सामने आई है।
जानकारी मिल रही है कि टिप्स्टर Digital Chat Station की ओर से वेबो पर यह जानकारी दी गई है कि इसमें 9000mAh की बैटरी मिल सकती है। इस बड़ी बैटरी के साथ यह पहला OnePlus Phone हो सकता है? रिपोर्ट ऐसा भी कह रही है कि इस फोन में एक डुअल सेल डिजाइन होने वाला है। डिजिटल चैट स्टेशन आगे ऐसा भी कहता है कि फोन में एक 8-सीरीज का प्रोसेसर और एक 9 सीरीज की बैटरी होने वाली है। ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जो इस फोन सीरीज को एक दमदार परफॉरमेंस वाला डिवाइस बना दे रहा है।
अभी के लिए यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस फोन में कौन सा प्रोसेसर होने वाला है। हालांकि, ऐसा जरूर सामने आया है कि फोन को स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसी सीरीज के एक अन्य मॉडल को कंपनी MediaTek Dimensity 8500 प्रोसेसर पर लॉन्च कर सकती है। अगर लॉन्च टाइमलाइन को देखा जाए तो अभी के लिए ऐसा ही सामने आ रहा है कि इस फोन सीरीज को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इसे पहले चीन में पेश किया जाने वाला है। इसके बाद यह अन्य देशों में या ग्लोबल मंच पर लॉन्च किया जाने वाला है।
अगर Turbo Lineup को देखा जाए तो यह OnePlus 15 और OnePlus 15R जैसे मॉडल्स के बराबर ही रह सकती है। हालांकि, अब देखना होगा कि आखिर इस फोन सीरीज का प्राइस क्या होने वाला है। ऐसा कहा जा सकता है कि OnePlus 15 के मुकाबले इस फोन सीरीज का प्राइस कुछ कम हो सकता है। अभी के लिए इतना ही इस फोन सीरीज को लेकर सामने आया है। हालांकि, हो सकता है कि आने वाले समय में इसे लेकर और ज्यादा जानकारी सामने आए।
यह भी पढ़ें: Mirzapur तो ट्रेलर है! असली क्राइम और सत्ता का खेल तो ये फिल्में दिखाती हैं.. दूसरी वाली उड़ा देगी होश