OnePlus Nord 5 price and feature know here
OnePlus की और से Independence Day Sale की घोषणा की जा चुकी है. यह सेल 31 जुलाई से शुरू हुई है और अभी कुछ समय के लिए चलने वाली है. इस सेल के दौरान आप OnePlus के बहुत से फोन्स पर दमदार डील और ऑफर का ले सकते हैं. सेल के दौरान OnePlus Nord 5 के साथ साथ OnePlus Nord CE5, OnePlus 13 Series और OnePlusके अन्य प्रोडक्ट्स और गैजेक्ट्स पर दमदार ऑफर और डिस्काउंट इस समय मिल रहा है.
OnePlus Nord 5 की बात करें तो इसे कंपनी ने अभी हाला ही में लॉन्च किया था. फोन पर आपको EMI से लेकर बेहतरीन बैंक ऑफर आदि भी दिया जा रहा है. OnePlus Nord 5 की शुरूआती कीमत 31,999 रुपये है. इस फोन को अलग अलग तीन रैम और स्टोरेज मॉडल में खरीदा जा सकता है.
OnePlus Independence Day Sale में OnePlus Nord 5 पर बैंक डिस्काउंट के तौर पर कुछ चुनिन्दा कार्ड्स पर 2250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसके अलावा कुछ फोन को 6 महीने तक की No Cost EMI में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर आप Paper Finance Plan लेते हैं तो आपको 11 महीने तक की स्कीम में यह मिल जाने वाला है.
OnePlus ने यह भी कहा है कि कंपनी की यह सेल Amazon India से लेकर OnePlus Website के साथ Flipkart और Myntra के अलावा Blinkit और OnePlus Experience Stores के साथ साथ ऑफलाइन पार्टनर यानी Croma, Reliance Digital के अलावा Vijay Sales पर भी आयोजित की जा रही है. अगर आप Nord 5 को खरीदना चाहते हैं तो आपको इन प्लेटफार्म आदि का रुख करना होगा.
अब आप ऑफ़र और डिस्काउंट आदि के बारे में सही प्रकार से जान चुके हैं. फोन को कहाँ से और किस प्राइस में खरीदा जा सकता है. आइये अब जानते है कि आखिर सही मायने में आपको यह फोन खरीदना चाहिए कि नहीं. हम आपको 4 पॉइंट्स में यह समझाने का प्रयास करने वाले हैं कि आखिर यह फोन आपके लिए कैसे बेस्ट हो सकता है. इसके अलावा यह भी हम जानने वाले हैं कि ये फोन आपको क्यों नहीं खरीदना चाहिए.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यही है कि परफॉरमेंस के मामले में इसका कोई सानी नहीं है. फोन में स्नेपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. यह आपको फ़ास्ट और स्मूद परफॉरमेंस देने के लिए जाना जाता हा. इस फोन से आपको मल्टीटास्किंग के अलावा गेमिंग का भी बेहतरीन अनुभव मिल सकता है. फोंमेम Vapour Cooling System भी दिया गया है, जो इसे ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी गर्म होने से बचा लेता है.
OnePlus Nord 5 में आपको एक बड़ी बैटरी मिलती है, इस फोन में एक 6800mAh की बैटरी मिलती है, जो बड़ी आसानी से आपके दो दिन निकाल सकती है. यह बैटरी 80W की चार्जिंग क्षमता से भी लैस है. फोन को आप केवल और केवल 90 मिनट के समय में 100 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. फोन को लेकर ऐसा कहा कजा सकता है कि इसका चार्जिंग समय कम है लेकिन इसे इस्तेमाल लम्बे समय के लिए किया जा सकता है.
इस फोन में एक 6.83-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 1800 निट्स की ब्राईटनेस के साथ आती है. इसके अलावा डिस्प्ले पर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जो इसे इस प्राइस रेंज में सबसे स्मूद और मक्खन जैसी चलने वाली स्क्रीन बना देता है. फोन डिस्प्ले के मामले में भी दमदार है.
OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है. वहीँ फोन में एक 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. दोनों ही कैमरा आपको शार्प और बैलेंस्ड फोटो देने में सक्षम हैं. मोबाइल की क्विक फोटोज के लिए इस कैमरा को आप बेस्ट कह सकते हैं. इसका मतलब है कि कैमरा के मामले में भी यह फोन अच्छा है. हालाँकि, यही एक कारण इसे न खरीदने का भी है. आइये इसे भी समझ लेते हैं.
हमने देखा है कि फोन में कई खूबियाँ हैं और इसे इस प्राइस रेंज में खरीद लेना चाहिए. हालाँकि, एक कारण ऐसा भी जो कहता है कि आपको इस फोन को नहीं खरीदना चाहिए, वह है लो लाइट में फोटोग्राफी. रात में अगर आप इस फोन से फोटो लेते हैं तो आप पायेंगे कि यह फोन आपके लिए नहीं बना है. असल में यह इस तरह की कंडीशन में फोटो की डिटेल्स, शार्पनेस आदि को खो देता है. इसके अलावा फोन देखने में प्रीमियम जरुर लगता है, हालाँकि, इसी कारण से इसकी ग्रिप सही प्रकार से नहीं बन पाती है, ऐसे में यह हाथ से छूट कर गिर भी सकता है. अब इस स्थिति में अगर आप इसे कवर के साथ इस्तेमाल करें तो सही है.
यह भी पढ़ें: न कोई बड़ा स्टार, न लंबा-चौड़ा बजट, फिर भी OTT पर आते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग में शुमार हो गई ये साउथ फिल्म