OnePlus Nord 5 launching with smooth display and powerful battery
OnePlus ने भारत में अपनी अपकमिंग डिवाइसेज़ की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी 8 जुलाई को OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE 5 और OnePlus Buds 4 TWS ईयरफोन्स को पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इन डिवाइसेज़ से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कर दी हैं। खासकर OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की पुष्टि हाल ही में एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए की गई है।
OnePlus Nord 5 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का 116-डिग्री अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। फ्रंट में भी यह फोन 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 सेंसर पेश करेगा। इस फोन के फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps पर सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा, स्मार्टफोन में लाइव फोटो फीचर की भी सुविधा दी जाएगी।
OnePlus Nord 5 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा और इसमें LPDDR5X रैम का सपोर्ट भी होगा। गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फोन में 7,300sq mm का VC कूलिंग चेंबर दिया गया है, जिससे यह 144fps तक का गेमिंग सपोर्ट कर सकेगा।
यह भी पढ़ें: साउथ की बेस्ट सस्पेंस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, ओटीटी पर आते ही बंध गए तारीफ़ों के पुल, IMDb पर मिली 7.9 रेटिंग
स्मार्टफोन में 5,200mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही, यह IP65 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा। फोन में 6.83-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1,272×2,800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो OnePlus Nord 5 को 8GB और 12GB रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिनमें 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। यह स्मार्टफोन ड्राई आइस, मार्बल सैंड्स और फैन्टम ग्रे जैसे रंगों में उपलब्ध होगा।
OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन को कंपनी ब्लैक इनफिनिटी और मार्बल मिस्ट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है।
OnePlus Buds 4 TWS ईयरफोन्स में कंपनी ने 55dB तक की एडैप्टिव एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट की पुष्टि की है। इनमें 3D ऑडियो अनुभव मिलेगा और ये LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक सपोर्ट करेंगे। ये ईयरफोन्स ड्यूल DAC ड्राइवर यूनिट्स के साथ आएंगे और इनका गेमिंग मोड 47ms तक की अल्ट्रा-लो लेटेंसी देने का दावा करता है। OnePlus Buds 4 को स्टॉर्म ग्रे और ज़ेन ग्रीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा।
OnePlus के इन नए डिवाइसेज़ के साथ कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन और प्रीमियम TWS सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। लॉन्च 8 जुलाई को है, और अब सभी की निगाहें इस दिन के लिए टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: 7550mAh की धुरंधर बैटरी वाले Poco F7 से उठा पर्दा, चेक करें कितनी है कीमत