क्या बंद होने वाली है OnePlus कंपनी? रिपोर्ट आने के बाद CEO ने दी ये सफाई, Oppo संग मर्जर की चर्चा

Updated on 21-Jan-2026

क्या आप भी OnePlus का फोन इस्तेमाल करते हैं? अगर हाँ, तो पिछले कुछ दिनों से उड़ रही खबरों ने आपको जरूर परेशान किया होगा. सुनने में आ रहा था कि यह कंपनी बंद होने वाली है या अपनी मूल कंपनी Oppo में पूरी तरह विलय होने वाली है. कई लोग तो यह भी कह रहे थे कि आने वाले नए फोन्स कैंसिल हो गए हैं. लेकिन अब कंपनी ने खुद सामने आकर इन चीजों को लेकर साफ किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा सच और कंपनी ने अपनी सफाई में क्या कहा है.

क्या थीं वो खबरें जिन्होंने मचाया हड़कंप?

OnePlus India की तरफ से यह भरोसा तब आया है जब ‘एंड्राइड हेडलाइन्स’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ब्रांड अंदर ही अंदर बिखर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के स्मार्टफोन्स की बिक्री दुनिया भर में लगातार गिर रही है, खासकर भारत और चीन जैसे बड़े बाजारों में. आपको बता दें कि कंपनी की कुल बिक्री का लगभग 74 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं दो देशों से आता है. घटती हिस्सेदारी और कम होते प्रभाव के कारण अंदरूनी दबाव की बात कही गई थी, जिससे यह डर पैदा हो गया था कि OnePlus में बड़े बदलाव हो सकते हैं या यह पूरी तरह से Oppo के सिस्टम में मिल सकता है.

रद्द हुए फोन और निवेश की कहानी

इन खबरों को तब और हवा मिली जब यह सुनने में आया कि कंपनी ने अपने कई बड़े लॉन्च या तो टाल दिए हैं या रद्द कर दिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा OnePlus Open 2 की थी, जो कंपनी के फोल्डेबल फोन का अगला वर्जन होने वाला था और जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह फोन शायद कभी लॉन्च न हो. इसी तरह OnePlus 15s की कहानी भी कुछ ऐसी ही बताई जा रही है. यह गिरावट तब देखने को मिल रही है जब खबरों के मुताबिक Oppo ने 2022 में भारी भरकम निवेश (करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये) किया था और अपने रिटेल स्टोर्स और सर्विस नेटवर्क को OnePlus के लिए खोला था.

कंपनी ने दी सफाई: ‘सब ठीक है’

इन तमाम डराने वाली खबरों के बीच, OnePlus India ने अब स्थिति साफ की है. अभी तक ब्रांड के बंद होने या काम समेटने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ‘एंड्राइड अथॉरिटी’ को दिए गए एक बयान में, कंपनी की भारतीय टीम ने कहा है कि देश में उनका कारोबार बिल्कुल “सामान्य” (normal) तरीके से चल रहा है. यानी भारतीय ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है, कंपनी कहीं नहीं जा रही है.

बड़ी तस्वीर: Oppo और Realme का कनेक्शन

अगर यह मर्जर भविष्य में होता भी है, तो BBK Holdings के तहत Oppo में समाने वाला यह दूसरा ब्रांड होगा. हाल ही में चीन की इस टेक कंपनी ने घोषणा की थी कि Realme अब Oppo का सब-ब्रांड बन रहा है क्योंकि व्यापार में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. उस समय यह बताया गया था कि Oppo मुख्य ब्रांड रहेगा, जबकि Realme और OnePlus अपनी-अपनी अलग पहचान और मुखिया के साथ इसकी छत्रछाया में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card अप्लाई करते वक्त न करें ये गलतियां, रिजेक्ट हो जाएगा एप्लीकेशन, जान लें सही तरीका

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :