OnePlus का अलग फ्लैगशिप OnePlus 6T इस साल के नवम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है और हाल ही में डिवाइस के रिटेल बॉक्स की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। तस्वीर से फोन के स्पेक्स का भी खुलासा होता है।
OnePlus 6T में OnePlus 6 की तरह समान नौच मौजूद होगा लेकिन यह पिछले फोन में देखे गए नौच की तरह बढ़ा नहीं होगा। यह नया वॉटर-ड्राप स्टाइल नौच होगा। नौच में फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है। नौच के ऊपर इयरपीस के लिए जगह मौजूद है।
रिटेल बॉक्स को देख कर कहा जा सकता है कि डिवाइस के फ्रंट पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा। हालांकि, इसकी पोजीशन OnePlus 5 की तरह समान नहीं होगी। इस बार फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अन्दर मौजूद होगा।
यह रिटेल बॉक्स थोड़ा अलग है। यह मार्बल की तरह दिखाई देता है और OnePlus के पिछले डिवाइसेज के बॉक्स की तरह प्लेन वाइट नहीं है। इसके फ्रंट पर बड़े फॉण्ट में 6 अंक लिखा है और टॉप पर OnePlus लॉगो मौजूद है। इसके बाईं ओर फोन का नाम OnePlus 6T लिखा हुआ है और दाएं ओर लिखा “अनलॉक दा स्पीड” लिखा हुआ है।
OnePlus 6T में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मौजूद होगा और यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका साइज़ 6 इंच से ज्यादा हो सकता है। हालांकि, यह OnePlus 6 से थोड़ा महंगा हो सकता है।