OMG!!! OnePlus 6 के लिमिटेड एडिशन की कीमत 2 लाख से भी ज्यादा

Updated on 17-Sep-2018
HIGHLIGHTS

OnePlus 6 Special Edition लगभग Rs 2.26 लाख में आपका हो सकता है। कहीं कीमत सुनकर आप दंग तो नहीं रह गए?

हम सभी OnePlus 6 स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं, और जल्द ही OnePlus 6T को भी बाजार में लाने की तैयारी चल रही है। OnePlus 6 को हमारे बजट में ही लॉन्च किया गया था। OnePlus 6 की भारत में कीमत हम अफोर्ड कर सकते हैं, इस डिवाइस की कीमत OnePlus 5T से मेल खाती है। हालाँकि OnePlus 6 का स्पेशल एडिशन आपको लगभग Rs 2.26 लाख में मिलेगा। आपको बता दें कि OnePlus की ओर से इसके OnePlus 6 स्मार्टफ़ोन को मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क वाइट रंगों में पेश किया गया था, हालाँकि OnePlus 6 के नए वर्जन को लक्ज़री फ्रेंच ब्रांड Hadoro Paris ने कस्टमाइज किया है, और इसके बाद OnePlus 6 का यह स्पेशल एडिशन लगभग Rs 2.26 लाख का हो जाता है। इसका मतलब है कि अब आप OnePlus 6 के स्पेशल एडिशन को लगभग Rs 2.26 लाख में ले पाएंगे। OnePlus 6 के इस नए स्पेशल एडिशन को OnePlus 6 Carbon नाम दिया गया है।

इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि OnePlus और इस फ्रेंच ब्रांड में मिलकर इसे एक ग्लोविंग OnePlus logo बैक कवर पर ठीक बीच में दिया है। यह लोगो स्क्रैच प्रूफ सफायर ग्लास से निर्मित है। इस डिवाइस का लुक काफी आकर्षक है। इसके अलावा इसका वजन नार्मल OnePlus 6 डिवाइस से काफी ज्यादा है। OnePlus 6 स्पेशल एडिशन को आप 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लिया सकता है। इसके अलावा यह एक सिम-फ्री और अनलॉक वर्जन में लिया जा सकता है। 

OnePlus 6 भारत में कीमत

इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 के साथ लॉन्च किया गया है, यह क्वालकॉम की ओर से पेश किया गया उसका सबसे लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे अन्य कई स्मार्टफोंस में देखा जा चुका है। डिवाइस में एड्रेनो 630 GPU भी मौजूद है। फोन को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। डिवाइस के एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 34,999  रूपये है, वहीं डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 39,999 रूपये रखी गई है।

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस डिवाइस में बारे में सामने आए लीक और रुमर्स पहले ही इसके बारे में काफी कुछ बयाँ कर चुके थे। लेकिन इसके बाद भी इसके बारे में सभी को जानने की इच्छा थी। फोन में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।

OnePlus 6 कैमरा

फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कैमरा एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कुछ सुधार किए हैं जिसमें, हाई स्पीड कैमरा, मल्टीपल फ्रेम तस्वीरें लेने की क्षमता और OIS शामिल है। OIS की बदौलत लो लाइट में तस्वीरें लेने में सहायता मिलती है। इसके अलवा कैमरा ऐप में फ़ास्ट पोर्ट्रेट मॉड को शामिल किया गया है और जल्द ही डिवाइस को सेल्फी पोर्ट्रेट अपडेट भी मिल जाएगा। इसके अलावा कैमरा 480fps पर HD स्लो मोशन विडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इस डिवाइस में स्लो मोशन विडियो के समय सीमा को भी बढ़ाया गया है, जी हाँ अब आप 60 सेकंड्स का स्लो मोशन विडियो कैप्चर कर सकते हैं।

बात करें अन्य फीचर्स की तो डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है।

वाया:

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :