OnePlus 15R launching as segment first 4K 120FPS camera phone
OnePlus भारतीय बाजार में इसी महीने अपनी नई 15R सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. लॉन्च से पहले ही OnePlus 15R की भारत में कीमत और इसके प्रमुख फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अपने दमदार हार्डवेयर की वजह से ग्लोबल लेवल पर एक “फ्लैगशिप किलर” के तौर पर उभर सकता है. खास बात यह है कि यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत करीब 45,999 रुपये हो सकती है.
भारत में OnePlus 15R की लॉन्च डिटेल्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 17 दिसंबर को OnePlus Pad Go 2 के साथ पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह डिवाइस हाल ही में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T का थोड़ा बदला हुआ वेरिएंट होगा. कंपनी ने पहले ही इसके कुछ फीचर्स टीज़ किए हैं, हालांकि इसकी कीमत अब तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है.
लीक हुई जानकारी के अनुसार, टिप्स्टर पारस गुगलानी ने दावा किया है कि OnePlus 15R की शुरुआती कीमत भारत में 45,999 से 46,999 रुपये के बीच हो सकती है. यह कीमत 12GB + 256GB बेस वेरिएंट के लिए बताई जा रही है. इसके अलावा, 12GB + 512GB वाला एक हाई-एंड वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत लगभग 51,999 रुपये हो सकती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ये कीमतें बैंक ऑफर्स से पहले की हो सकती हैं और चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 3,000 से 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. कलर ऑप्शंस के तौर पर यह फोन चारकोल ब्लैक और मिंटी ग्रीन में उपलब्ध हो सकता है.
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो OnePlus ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा. यह क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर है. डिस्प्ले के मामले में इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ हो सकता है. इसके साथ ही 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.
बैटरी भी OnePlus 15R का एक बड़ा हाइलाइट मानी जा रही है. कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसमें 7,400mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो OnePlus 13R और OnePlus 15 फ्लैगशिप से भी बड़ी हो सकती है. इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. कैमरा को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया जा सकता है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है.
मजबूती के मामले में OnePlus 15R में IP66, IP68, IP69 या IP69K जैसी रेटिंग्स दी जा सकती हैं. इस प्राइस रेंज में इतने हाई ड्यूरेबिलिटी फीचर्स मिलना इसे खास बनाता है. कुल मिलाकर, OnePlus 15R को लेकर उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और आक्रामक कीमत के साथ यह स्मार्टफोन भारत में इस साल के सबसे चर्चित लॉन्च में से एक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: हंसा-हंसा कर पागल कर देगी 7 एपिसोड की ये सीरीज, भूल जाएंगे ‘गुल्लक’ वाली ‘बिट्टू की मम्मी’, IMDb रेटिंग 8.9