OnePlus 15 launch date in India price specs design camera battery
चीनी टेक दिग्गज OnePlus ने आखिरकार अपने अगले फ्लैगशिप सीरीज़ OnePlus 15 Series की लॉन्चिंग की पुष्टि कर दी है। इस सीरीज़ में शामिल OnePlus 15R (जो चीन में OnePlus Ace 6 के नाम से जाना जाएगा) इस महीने के अंत तक चीन में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी अब तक Ace Lineup को लेकर चुप थी, लेकिन हाल ही में जारी एक टीज़र ने फोन के डिज़ाइन और कलर ऑप्शन की झलक सामने आई है। आइए जानते हैं OnePlus 15R को लेकर अभी तक इंटरनेट पर क्या सामने आया है।
कंपनी द्वारा Weibo पर शेयर किए गए टीज़र में OnePlus 15R का सिल्वर फिनिश मॉडल में देखा जा सकता है। इसका कैमरा मॉड्यूल पिछले फ्लैगशिप OnePlus 15 से प्रेरित लगता है, हालांकि, इसके बाद भी कुछ अंतर आप देख ही सकते हैं । इस बार कंपनी ट्रिपल कैमरा के बजाय डुअल रियर कैमरा सेटअप को जगह दे सकती है।
इसके अलावा, OnePlus ने दो और कलर वेरिएंट्स व्हाइट और डार्क ब्लू/ब्लैक की झलक भी दिखाई है। जहां सिल्वर वेरिएंट अपने प्रीमियम लुक से सभी का ध्यान खींच रहा है, वहीं बाकी दो शेड्स क्लासिक और एलीगेंट लुक के साथ देखे जा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में मेटल फ्रेम और टॉप एज पर तीन ओपनिंग्स हो सकती हैं, जिनमें माइक्रोफोन और संभवतः IR ब्लास्टर देखा जाने वाला है। डिज़ाइन के मामले में यह फोन OnePlus के पिछले मॉडलों से भी ज्यादा सॉलिड और प्रीमियम लग सकता है!
OnePlus 15R में कंपनी की ओर से 1.5K BOE OLED डिस्प्ले रखी जा सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की पूरी संभावना है, इस परोकेसोर को कंपनी के OnePlus 13 में भी देखा जा सकता है।
बैटरी सेगमेंट में OnePlus इस बार बड़े बदलाव कर सकती है, आगामी फोन में एक 7800mAh की जबरदस्त बैटरी हो सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। कैमरा सेक्शन में कंपनी बेहतर सेंसर और बेस्ट इमेज प्रोसेसिंग के सपोर्ट के लिए कुछ बदलाव कर सकती है। उम्मीद है कि फोन में एक ट्रिपल कैमरा कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिलेगा, जो लो-लाइट फोटोग्राफी में भी दमदार रिजल्ट दे सकता है। इसके अलावा फोन में डुअल रेटिंग यानि IP68 और IP69 रेटिंग्स का सपोर्ट भी इसे एक दमदार फोन के तौर पर खड़ा कर सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 15R की भारत में शुरुआती कीमत ₹44,999 के आसपास हो सकती है। यह कीमत OnePlus 13R (₹39,999) से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन अपग्रेडेड हार्डवेयर और प्रीमियम डिज़ाइन को देखते हुए यह कीमत पूरी तरह से जस्टिफाइड लगती है।
भारत में लॉन्च विंडो 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 के बीच होने की उम्मीद है। यानी यह फोन साल के अंत की फेस्टिव शॉपिंग सीज़न में आ सकता है, हालांकि, अभी के लिए इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!