OnePlus 15 launch date in India price specs design camera battery
OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अपने OnePlus 15 की घोषणा कर दी है, यह घोषणा कंपनी ने Hawaii में हुए Snapdragon Summit में की है। इस इवेंट में कंपनी ने कहा है कि OnePlus 15 ऐसा पहला फोन होने वाला है जो क्वलकॉम के लेटेस्ट यानी स्नेपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जायेगा। अब नई जानकारी के अनुसार फोन के डिजाइन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है, जो इस समय इंटरनेट पर ट्रेंड में है।
OnePlus 15 को अगले महीने चीन के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि OnePlus 15 में कौन से प्रोसेसर को जगह दी जाने वाली है। इसके अलावा इस समय फोन के डिजाइन को लेकर बड़ी जानकारी इंटरनेट पर सामने आई है। नई जानकारी के अनुसार फोन में एक नया कैमरा डिज़ाइन होने वाला है, इसके साथ साथ फोन को ज्यादा प्रीमियम दिखाने के लिए कंपनी इसमें नया गोल्ड जैसा कलर वैरिएंट भी लाने वाली है?
बताते चलें कि इन्टरनेट पर एक टिपस्टर की और से फोन की इन-हैण्ड इमेज भी सामने आ रही हैं, जो इसी कलर में देखी जा सकती हैं। आइये जानते है कि OnePlus 15 को लेकर और क्या सामने आया है।
OnePlus ने आधिकारिक तौर पर OnePlus 15 के डिजाईन को दिखा दिया है, OnePlus 15 मॉडल को एक नए सैंड स्टॉर्म कलर वैरिएंट को देखा जा सकता है। हालाँकि, ऐसा हो सकता है कि इस साल कंपनी अपने सिग्नेचर सर्कुलर कैमरा मोड्यूल को चेंज करके Square Shape के कैमरा मोड्यूल को फोन में रख ले, इसके अलावा इसमें आपको Curved Edges भी मिल सकते हैं। इस फोन में आपको तीन कैमरा नजर आयेंगे, यहीं पर LED फ़्लैश को भी जगह दी जा सकती है। देखने में यह फोन एकदम नया लग रहा है, हालाँकि, ऐसा भी कह सकते है कि यह OnePlus 13s से कुछ कुछ मिल रहा है।
OnePlus 15 में कंपनी एक नए डिजाईन को जगह दे सकती है! इसी कड़ी में OnePlus 15 में एक नया Plus Key भी देखा जा सकता है, जो फोन के लेफ्ट में नजर आएगा। इसके अलावा फोन के राईट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन देखे जे सकते हैं। फोन के फ्रंट पर इसमें आपको स्लिम बेजल्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा नया सैंड स्टॉर्म कलर मॉडल भी नजर आने वाला है। हालाँकि, Mist Purple और Absolute Black कलर भी OnePlus 15 में ला सकती है। यह जानकारी Digital Chat Station के माध्यम से सामने आई है।
यह भी पढ़ें: प्रोफेशनल कैमरा के साथ अगले महीने आ रहा ये दमदार फोन, डिज़ाइन सबसे अनोखा, लेटेस्ट प्रोसेसर, देखें डिटेल्स