OnePlus ने अभी हाल ही में अपने OnePlus 13T स्मार्टफोन को कन्फर्म किया था। इस फोन को लेकर घोषणा Weibo के माध्यम से की गई थी। यहाँ इस प्लेटफॉर्म से जानकारी मिलती थी कि फोन को चीन के बाजार में इस महीने में अंत तक लॉन्च किया जा सका है। हालांकि, अभी भी फोन के लॉन्च की असल लॉन्च डेट पर राहस्या बना हुआ है। इसके अलावा इसके स्पेक्स भी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आए हैं। हालांकि, कई लीक सामने आ चुके हैं, जो फोन को लेकर कुछ कुछ जानकारी देते हैं। आइए जानते है कि यह फोन आपको क्या ऑफर कर सकता है, लीक आदि में अभी तक क्या सामने आया है।
आइए जानते है कि OnePlus 13T को लेकर अभी तक लीक और रुमर्स आदि के माध्यम से सामने आया है।
OnePlus 13T स्मार्टफोन में एक 6.3-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको अल्ट्रा स्लिम बेजल्स भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा OnePlus 13T स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर भी मिल सकता है। फोन में 16GB तक की रैम के साथ साथ 512GB स्टॉरिज भी मिल सकती है।
आगामी फोन को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में आपको एक 6200mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग से लैस होने वाली है। सॉफ्टवेयर आदि की बात करें तो यह फोन OnePlus 13T में आपको Android 15 का सपोर्ट मिलने वाला है।
Photography के लिए फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है, इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है। हालांकि, यह कैमरा आपको 2x Zoom के साथ मिलने के आसार हैं। डिजाइन को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप बार शेप मॉड्यूल में मिल सकता है। इसके साथ साथ इस फोन में iPhone जैसा नया बटन भी मिल सकता है, जो फोन की परंपरा यानि अलर्ट स्लाइडर को हटाने का काम करने वाला है।
अभी के लिए स्पेक्स और प्राइस की जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है। न ही OnePlus 13T की लॉन्च डेट अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने आई है। हालांकि, लीक और रुमर्स आदि की मानें तो OnePlus 13T को CNY 3,099 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है, अगर इसे भारतीय प्राइस में बदलें दें तो यह लगभग लगभग 37000 रुपये के आसपास लॉन्च हो सकता है।
अभी के लिए इस बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है कि आखिर OnePlus 13T को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। हो सकता है कि यह फोन केवल और केवल चीन के बाजार तक ही सीमित हो जाए। हालांकि, जो सकता है कि इसे दुनियाभर में लॉन्च कर दिया जाए, अभी के लिए इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में इस फोन को लेकर और जानकारी सामने आ जाए।