iphone-16e
एप्पल ने इस साल की शुरुआत में अपने सबसे किफायती फोन यानि iPhone 16e को पेश कर दिया था। हालांकि, यह फोन सस्ता है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों को इसकी कीमत ज्यादा लगती है। ऐसे में OnePlus 13s के लॉन्च के साथ यह सवाल उठने लगा है कि आखिर क्या आपको OnePlus 13s को iPhone 16e के स्थान पर खरीदना चाहिए? आइए 3 पॉइंट्स में जानते हैं कि आखिर मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ।
OnePlus 13s स्मार्टफोन में आपको एक दमदार डिस्प्ले मिलती है। इसमें एक बड़ी 6.32-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है, इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स की है। इसके अलावा डिस्प्ले पर आपको Dolby Vision और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। यह एक LTPO पैनल है। वहीं, दूसरी ओर iPhone 16e की बात करें तो यह ज्यादा कम्पैक्ट फोन नजर आता है। इस फोन में एक 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोन में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ साथ 1200 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s vs Google Pixel 9a: दोनों ही फोन्स का भयंकर घमासान, कौन सा ज्यादा बेहतर
जैसे कि हमने डिस्प्ले के मामले में देखा है। OnePlus 13s में एक ज्यादा बेहतर डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा अगर कैमरा की भी बात करें तो यहाँ भी OnePlus 13s की जीत रहा है। असल में, iPhone 16e में आपको एक ही कैमरा नजर आने वाला है। हालांकि। OnePlus 13s में आपको दो कैमरा मिलते हैं। ऐसे में लोग सोच रहे है कि आखिर एक महंगे फोन को कम कैमरा और औसत डिस्प्ले के साथ क्यों खरीदा जाए, इतने में तो OnePlus 13s को खरीदा जा सकता है।
iPhone 16e में एक 48MP का सिंगल कैमरा है। हालांकि, फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 12MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा OnePlus 13s को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन और एक 50MP का ही टेलीफोटो लेंस मिलता है। इस फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
OnePlus स्मार्टफोन में एक 5850mAh की बैटरी मिलती है, यह बैटरी 80W की चार्जिंग क्षमता के साथ आती है। इसके अलावा iPhone 16e स्मार्टफोन की बात करें तो यह फोन एक 4005mAh की बैटरी से लैस है, हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि फोन में 20W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। दोनों फोन्स की बैटरी और चार्जिंग क्षमता को देखा जाए तो जाहिर तौर पर OnePlus 13s एक विजेता है।