आ गई लॉन्च डेट, इस दिन इंडिया में एंट्री मारेगा कम्पैक्ट OnePlus 13s, देखें क्या हो सकता है प्राइस और स्पेक्स

Updated on 19-May-2025
HIGHLIGHTS

आधिकारिक तौर पर अब OnePlus 13s की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है।

फोन को इंडिया में 5 जून को लॉन्च किया जाने वाला है।

आइए जानते है कि यह फोन किस प्राइस प्राइस में और किन स्पेक्स के साथ लॉन्च हो सकता है।

आज, OnePlus ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की है कि वह इंडिया के बाजार में अपने आगामी और बेहद कम्पैक्ट फोन OnePlus 13s को 5 जून 2025 को लॉन्च करने जा रहा है। इसका मतलब है कि अब हमारे पास OnePlus 13s के इंडिया लॉन्च की आधिकारिक जानकारी मौजूद है। आइए जानते है कि फोन में क्या मिल सकता है।

OnePlus 13 सीरीज़ का हिस्सा होने के नाते, OnePlus 13s फ्लैगशिप-लेवल के स्पेक्स के साथ आने वाला है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक दमदार डिजाइन के साथ साथ AI फीचर्स की भी भरमार मिलने वाली है। इस फोन को देखा जाए तो कई रेन्डर और लिस्टिंग से भी यह पता चलता है कि फोन का डिजाइन काफी कम्पैक्ट है। इसका मतलब है कि आप इस फोन को एक ही हाथ के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग एक छोटा कम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन भो सकता है। OnePlus 13s भारत में विशेष रूप से तीन रंगों में उपलब्ध होगा – ब्लैक वेल्वेट, पिंक साटन और ग्रीन सिल्क।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M36 को इंडिया में जल्द मिल सकती है एंट्री, सैमसंग इंडिया की साइट पर देखा गया फोन

कॉम्पैक्ट साइज़ में मिलेंगे दमदार फीचर और स्पेक्स

OnePlus 13s को दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में बनाया गया है। हालांकि, इसके बाद भी परफॉरमेंस के साथ कोई कॉम्परोमाइज़ देखने को नहीं मिलता है। लेटेस्ट फोन में Qualcomm® Snapdragon® 8 Elite प्रोसेसर होने वाला है, जिसके माध्यम से फोन में मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ऑन-डिवाइस AI को बड़ी सहजता से संभालता है। चाहे चलते-फिरते ऐप्स स्विच करना हो, सफर के दौरान गेम खेलना हो या दिल्ली की 45°C गर्मी में नेविगेट करना हो – OnePlus 13s फास्ट, स्मूद और कूल बना रहता है।

फोन को ठंडा रखने में मदद करेगी ये तकनीकी

इतने छोटे साइज़ में ओवरहीटिंग से निपटने के लिए, OnePlus 13s में 4400mm² Cryo-Velocity Vapor Chamber दिया है – फोन को ठंडा रखने में मदद करता है। साथ ही, बैक कवर पर एक इंडस्ट्री-फर्स्ट कूलिंग लेयर भी दी गई है, जिससे गर्मी तेजी से बाहर निकलती है और डिवाइस को ठंडा बनाए रखती है। यह कूलिंग सिस्टम लंबे वीडियो कॉल्स, हैवी गेमिंग या गर्म मौसम में आउटडोर उपयोग के दौरान परफॉर्मेंस को बनाए रखता है।

जबरदस्त बैटरी बैकअप फोन को बनाता है शानदार

बावजूद इसके पतले साइज़ के, OnePlus 13s अब तक का सबसे शानदार बैटरी बैकअप देने वाला फोन होने वाला है। Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे हाई-डिमांडिंग गेम में इसने लगातार 7 घंटे तक स्टेबल फ्रेम रेट बनाए रख सकती है, फुल चार्ज से पूरी तरह डिस्चार्ज होने तक यह बेहतरीन तौर पर काम करता रहता है। WhatsApp कॉलिंग में यह एक ही चार्ज में 24 घंटे तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा Instagram ब्राउज़िंग में 16 घंटे तक स्मूद स्क्रॉलिंग का अनुभव इस फोन के साथ आपको मिल सकता है।

सिम्पल डिजाइन, स्मार्ट इंटरैक्शन – भारत के लिए एक्सक्लूसिव ग्रीन सिल्क

OnePlus 13s एक नया, क्लीन और स्लीक डिज़ाइन लाता है, जिसमें कैमरा डिज़ाइन में लाइंस का कम से कम इस्तेमाल किया गया है – यह OnePlus के लिए एक नए डिज़ाइन युग की शुरुआत है जो सादगी पर आधारित है। फोन का वजन केवल 185 ग्राम है और मोटाई 8.15 मिमी, जिससे यह एक हाथ से उपयोग के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन फोन है।

OnePlus 13s का इंडिया प्राइस क्या हो सकता है?

OnePlus 13s के इंडिया प्राइस को लेकर भी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर OnePlus 13 और OnePlus 13R के प्राइस को देखा जाए तो ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन यानि की OnePlus 13s को इंडिया में 46,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 13s के स्पेक्स और फीचर

OnePlus 13s स्मार्टफोन को देखा जाए तो यह स्नैपड्रैगन 8 Elite पर लॉन्च किया जा सकता हिय। इस फोन के अन्य डिटेल्स को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहन आई हा। लेकिन रिपोर्ट आदि कहती है कि यह फोन OnePlus 13T का ही रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको कई ऐसे फीचर मिल सकते हैं, जो आप पहले ही एक OnePlus Phone में देख चुके हैं।

OnePlus 13s में एक 6.32-इनव्ह की 1.5K OLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आने वाली है। इसके अलावा फोन में 12GB की रैम और 512GB की स्टॉरिज मिल सकती है। OnePlus 13s में आपको एक 6260mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है।

इसके अलावा OnePlus 13s के कैमरा को लेकर चर्चा की जाए तो यह फोन एक 50MP का मेन कैमरा के अलावा एक 50MP का टेलीफोटो लेंस से भी लैस हो सकता है, जो 2x Optical Zoom सेलैस होने वाला है। इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की ब्लॉकबस्टर फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप! IMDb रेटिंग 8.2, इस OTT पर मौजूद

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :