24GB RAM वाले स्मार्टफोन पर 10 हजार का सीधा डिस्काउंट, Amazon Prime Day 2025 में मिल रही सुनहरी डील

Updated on 13-Jul-2025
HIGHLIGHTS

Amazon Prime Day 2025 Sale इस वक्त लाइव है।

इस सेल में OnePlus 13 पर साल की सबसे बड़ी छूटें दी जा रही हैं।

ये ऑफर सिर्फ Amazon Prime मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध हैं।

अगर आप लंबे समय से OnePlus 13 जैसे पावरफुल स्मार्टफोन की तलाश में थे, तो अब इसे खरीदने का सबसे सही मौका है। Amazon Prime Day 2025 Sale इस वक्त लाइव है और इस सेल में स्मार्टफोन्स पर साल की सबसे बड़ी छूटें दी जा रही हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफर सिर्फ Amazon Prime मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध हैं। यहां ग्राहकों को बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स भी काफी सॉलिड रही हैं। तो चलिए चेक करते हैं वनप्लस 13 पर चल रही स्पेशल अमेज़न डील…

OnePlus 13 पर बंपर छूट

वनप्लस 13 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपए रखी गई थी। लेकिन Prime Day सेल के दौरान इस पर 10,000 रुपए की छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत घटकर 59,999 रुपए हो गई है। इसमें सभी बैंक ऑफर्स शामिल हैं। इतना ही नहीं, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। एक्सचेंज वैल्यू के आधार पर इसे लगभग 50,000 रुपए तक लाया जा सकता है।

इतनी कम कीमत में OnePlus 13 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदना एक बेहतरीन डील मानी जा रही है, खासकर तब जब यह डिवाइस कुछ ही महीने पहले लॉन्च हुआ है। (OnePlus 13 खरीदने के लिए यहां क्लिक करें)

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते एक साथ लॉन्च होने जा रहे कई बड़े स्मार्टफोन्स, Samsung के धुरंधरों से होगी टक्कर, देखें लिस्ट

OnePlus 13 के दमदार स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.82 इंच का LTPO 3K AMOLED पैनल दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगा हुआ है जिसे 24GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल 50MP सेटअप है जिसमें 3x टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। साथ ही फ्रन्ट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कल आखिरी दिन

OnePlus 13 पर Amazon Prime Day 2025 के तहत मिल रही यह डील उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो एक फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन की तलाश में हैं। Prime मेंबरशिप होने पर यह ऑफर और भी किफायती साबित हो सकता है, खासकर अगर आप एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाते हैं। ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल 14 जुलाई तक वैलिड है, इसलिए जल्दी खरीदारी करें।

यह भी पढ़ें: 8.3 की IMDb रेटिंग वाली इस साउथ फिल्म ने 25 दिन में तोड़े थे कई रिकॉर्ड, कहानी ने कर दिया था दिमाग सन्न

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :