ताईवानी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 को VR हेडसेट के साथ पेश करेगी. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने अपने पिछले स्मार्टफ़ोन वनप्लस 2 के साथ भी VR दिया था.
वनप्लस के फाउंडर Carl Pei ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, “वनप्लस 3 के साथ हम VR भी देने वाले हैं.”
वनप्लस 3 को लेकर अब तक बहुत से खुलासे किये गए हैं. बता दें कि एक खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि, Weibo के एक पोस्ट में कमेंट करते हुए कहा है कि कंपनी का आने वाला स्मार्टफोन वनप्लस 3 को पकड़ने पर सुखद अहसास होता है.
कुछ दिनों पहले ही फेमस लीकर @evleaks ने वनप्लस 3 की तस्वीर को शेयर किया था.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video
इसके स्पेक्स को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है. अगर खबरों कि मानें तो 5.5 इंच के इस फुल HD डिस्प्ले फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा. कुछ अफवाहों में दावा किया गया है कि यह फ़ोन दो वर्जन में पेश होगा. इसका एक वर्जन 4GB रैम और दूसरा वर्जन 6GB रैम से लैस होगा. उम्मीद है कि वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा.
इसके अलावा वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. यह डिवाइस 3500mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसमें फास्टर चार्जिंग फीचर भी मौजूद हो सकता है.
इसे भी देखें : एप्पल आईफ़ोन 7 के लिए LG बना सकता है कैमरा सेंसर
इसे भी देखें : मिज़ू MX6 दो नए वर्जन में 20.7MP कैमरा के साथ हो सकता है पेश