Z17 के नए वेरिएंट में होगा 8GB रैम और 64GB स्टोरेज
इस साल जून में Nubia ने चीन में Z17 के 3 वेरिएंट लॉन्च किए, 6GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB. अब लगता है कंपनी Nubia Z17 के नए वेरिएंट पर काम कर रही है क्योंकि Nubia Z17 एक चाइनीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA में नए वेरिएंट और नए मॉडल नंबर के साथ सूचीबद्ध किया गया है.
नया वेरिएंट 8GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है. मौजूदा 'Nubia Z17' 3 वेरिएंट में आ रहा है. 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत करीब 27000 रुपये है. 6GB/128GB की कीमत करीब 33,000 रुपय है और टॉप वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत करीब 38000 रुपये है. उम्मीद की जा रही है कि नए वेरिएंट 8GB RAM/64GB की कीमत करीब 3,399 रुपये होगी.
ये स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक गोलेड, ओब्सीडियन ब्लैक, सोलर गोल्ड और फ्लेम रेड कलर में मौजूद है. इसका 5.5 इंच का HD डिस्प्ले है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है. इसमें 23MP और 12MP सेंसर का डुअल कैमरा सेटअप है. 16MP फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
यह नवीनतम एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat पर आधारित काम करता है. इसमें 3D टच शॉर्टकट है, रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. 3200mAh की बैटरी के साथ डॉल्बी सर्टिफाइड स्पीकर है.