मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल बढ़ती ही जा रही है, हालांकि, यह उस समय और तेज हो गई जब Nothing के नए फोन के लॉन्च को लेकर बाजार में चर्चा गरमाने लगी। जानकारी मिल रही है कि Nothing अपने नए फोन Nothing Phone (4a) Pro की लॉन्च तैयारी कर रहा है। हाल ही में यह डिवाइस यूरोप और भारत की सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नजर आया है। यहाँ इन साइट्स पर फोन का नजर आना इस बात का भी हिंट है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसे ऐसे भी देख सकते हैं कि Nothing Phone 4a Pro को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
यूरोप की EPREL डेटाबेस लिस्टिंग के की मानें तो Nothing Phone (4a) Pro में 5,080mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ इसमें 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है, जो पिछले मॉडल जैसा ही होने वाला है।
बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो लिस्टिंग में यह भी दावा किया गया है कि फोन एक बार चार्ज करने पर करीब 63 घंटे 24 मिनट तक चल सकता है। साथ ही, यह बैटरी लगभग 1,400 चार्ज साइकल तक 80 प्रतिशत क्षमता बनाए रखेगी। सुरक्षा आदि को देखा जाए तो Nothing Phone 4a Pro में IP65 रेटिंग मिल रही है। इसका मतलब है कि यह डस्ट से सुरक्षित रहेगा और पानी का भी इसपर कोई ज्यादा असर होने वाला नहीं है।
यूरोप के अलावा Nothing Phone (4a) Pro भारत की BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। इस लिस्टिंग पर फोन के आने से यह संकेत मिलता है कि इंडिया के बाजार में भी Nothing Phone 4a Pro को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अभी के लिए Nothing Phone 4a Pro की इंडिया लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले कुछ हफ्तों में फोन को लॉन्च कर दिया जाए।
लीक्स आदि के अनुसार, Nothing Phone 4a Pro में Snapdragon 7-सीरीज प्रोसेसर के अलावा 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए Nothing Phone में eSIM सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
डिजाइन और कलर ऑप्शन आदि को देखा जाए तो Nothing Phone (4a) Pro को Black, White, Pink और Blue कलर ऑप्शन आदि में लॉन्च किया जा सकता है। कुल मिलाकर, लगातार सामने आ रही जानकारियां यही हिंट दे रही हैं कि Nothing का यह नया मिड-रेंज फोन अब लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है।
नोट: दोनों इमेज काल्पनिक हैं!
यह भी पढ़ें: 64MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा, 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले फोन पर 20 हजार की बंपर छूट! इस जगह मची पड़ी है लूट