नथिंग की ओर से इस साल लॉन्च किए गए मिड-रेंज स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Pro की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. यह फोन अब पहले से काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है. 23 सितंबर से अमेज़न पर शुरू हुई ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर भारी छूट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है. कंपनी ने इस डिवाइस को 12GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स के साथ बाजार में उतारा था. आइए देखते हैं कि आप इस फोन को कम से कम कितने दाम में घर ले जा पाएंगे.
यह फोन तीन स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन – 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में उपलब्ध है. लॉन्चिंग के समय इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई थी. लेकिन फेस्टिव सेल के दौरान इस पर लगभग 3,800 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है. यानी ग्राहक इस फोन को अभी सिर्फ 26,180 रुपये से खरीद पाएंगे. अगर आप SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1250 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा एक्सचेंज डील में 24000 रुपए तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा, मिड और टॉप वेरिएंट की कीमतें फिलहाल क्रमश: 28,500 रुपये और 33,000 रुपये के आसपास हैं. (खरीदने के लिए यहां क्लिक करें!)
इस डिवाइस में 6.7-इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. स्क्रीन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और सुरक्षा के लिए पांडा ग्लास से लैस है. फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर मिलता है. इसमें 12GB तक की RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दी गई है. सॉफ्टवेयर के तौर पर यह एंड्राइड 15 बेस्ड नोथिंग ओएस पर काम करता है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5.4, डुअल-बैंड वाई-फाई, GPS और NFC शामिल हैं. कैमरे की तरफ देखें तो फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा मौजूद है.
यह भी पढ़ें; Drishyam 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, सस्पेंस का ओवरडोज़ लेकर आ रही फिल्म, जानिए कब हो सकती है रिलीज़
Disclaimer: इस आर्टिकल में एफिलिएट लिंक्स दिए गए हैं!