Nothing Phone 3a Lite Launched Expected India Price Camera Design feature
Nothing जो अपने अपने ट्रांसपेरेंट डिजाइन और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के लिए जानी जाती है, ने अपनी Nothing Phone 3a लाइनअप में एक नए फोन के तौर पर अपना Nothing Phone 3a Lite स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro के बाद तीसरा मिड-रेंज स्मार्टफोन हैम जिसे कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में एंट्री दिला दी है। इस फोन को देखकर यह साफ नजर आ रहा है और इसके नाम से भी पता चलता है कि इस पीढ़ी के अन्य फोन्स के मुकाबले कुछ हल्का है, स्पेक्स और प्राइस आदि के मामले में भी अन्य फोन्स के मुकाबले यह कुछ कम है।
ग्लोबल मार्केट में लॉन्चिंग के बाद अब इस फोन को इंडिया के बाजार में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर यह सामने नहीं आया है कि फोन को इंडिया में कब लॉन्च किया जाने वाला है, लेकिन हो सकता है कि कुछ समय में इसे लेकर जानकारी सामने आ जाए। कंपनी ने इस डिवाइस में अपना सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ ही लॉन्च किया है, और इसमें कई AI फीचर्स का होना इस फोन को नए जमाने का फोन बना दे रहा है।
Nothing Phone 3a Lite में 6.77 इंच का Flexible AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ (1080 x 2392) रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate के सपोर्ट से भी लैस है, इसके अलावा इसमें 3000 nits की ब्राइटनेस का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसमें 2160Hz PWM Dimming दी गई है जो लंबे समय तक स्क्रीन देखने पर आंखों को थकाती नहीं है।
फोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G चिपसेट दिया गया है, जो 4nm TSMC प्रोसेस पर निर्मित है, इसमें Octa-core CPU है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5GHz तक जाती है। परफॉर्मेंस को ज्यादा बेहतर करने के लिए फोन में 8GB RAM और 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया जा रहा है, स्टॉरिज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो इसे आप microSD कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
कैमरा को देखा जाए तो इस फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें एक 50MP Samsung मेन कैमरा मौजूद है जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ मिलता है। फोन में एक 8MP Ultra-wide लेंस भी दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में एक Macro सेंसर भी मिलता है। कैमरा में Ultra XDR, Night Mode, और Motion Capture जैसे मोड्स दिए गए हैं, जबकि AI-पावर्ड TrueLens Engine 4.0 कलर आदि को मैनेज करता है। फ्रंट पर फोन में एक 16MP सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसकी मदद से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) और 1080p स्लो-मोशन (120fps) आदि का आनंद ले सकते हैं।
Nothing Phone 3a Lite में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि इसमें 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में Nothing OS 3.5 के साथ Android 15 का सपोर्ट दिया जा रहा है। इसमें एक मिनिमल और स्मूथ यूआई के साथ कई AI टूल्स, कस्टम विजेट्स और सिक्योरिटी फीचर्स जैसे Private Space और App Locker आदि भी दिए जा रहे हैं। कंपनी ने इसमें 3 साल के मेजर Android अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी पैचेस देने का वादा किया है।
Nothing Phone 3a Lite में IP54 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें Dual 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, और 360° एंटीना सिस्टम मिलते हैं, जिनसे कनेक्टिविटी हमेशा मजबूत बनी रहती है।
नथिंग के इस फोन को अभी के लिए ग्लोबल मार्केट में ही लॉन्च किया गया है, ऐसे में आइए इसकी कीमत आदि पर भी नजर डाल लेते हैं, और साथ में यह भी जानते है कि इंडिया के रुपयों में बदल देने पर इसका प्राइस क्या निकलता है। Nothing Phone 3a Lite स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में €249 (लगभग ₹25,576) और UK £249 (लगभग ₹29,030) में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 25GB स्टॉरिज मॉडल को अगर देखा जाए तो इस वैरिएन्ट को कंपनी ने EU €279 (लगभग ₹28,657) और UK £279 (लगभग ₹32,528) में लॉन्च किया है। फोन Black और White कलर में मिल रहा है, इंडिया में इस फोन को 2025 के लास्ट तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी के साथ आएगा Motorola का ये फोन, एक चार्ज में चलेगा 58 घंटे, इस दिन है लॉन्च