भारत आ रहा है Nothing का एक और धाकड़ फोन, इस बार अलग होगा Glyph, जानें स्पेसिफिकेशन्स और संभावित कीमत

Updated on 12-Nov-2025

ब्रिटिश स्मार्टफोन कंपनी Nothing ने अपने बहुप्रतीक्षित मिड-रेंज मॉडल Nothing Phone 3a Lite की भारत लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है. कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा “Lite-ning is always accompanied by something more.”
इस टीजर के साथ संकेत दिए गए हैं कि भारत में यह फोन कुछ एक्सक्लूसिव बंडल ऑफर्स या अतिरिक्त एक्सेसरीज के साथ पेश किया जा सकता है.

हालांकि, फिलहाल लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन Nothing ने पुष्टि की है कि फोन की स्थिति “Coming Soon” है. टीजर इमेज से साफ है कि फोन भारत में ब्लैक और व्हाइट दोनों कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Nothing Phone 3a Lite: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में दिख चुका है इस वजह से माना जा रहा है उसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह भारत में भी लॉन्च हो सकता है. यहां पर आपको फोन के ग्लोबल वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं.

Nothing Phone 3a Lite को कंपनी के नए Nothing OS 3.5 (Android 16) के साथ लॉन्च किया गया है. फोन को तीन बड़े Android अपडेट्स और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट्स (SMR) का वादा किया गया है, जो इस प्राइस रेंज में बेहद मजबूत सॉफ्टवेयर सपोर्ट है.

इसमें 6.77-इंच Full-HD+ Flexible AMOLED डिस्प्ले (1080×2392 पिक्सल) दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक HDR ब्राइटनेस है. डिस्प्ले और रियर पैनल पर Panda Glass प्रोटेक्शन दी गई है. Nothing ने अपने इस मॉडल में कंपनी की पहचान बन चुके Glyph Interface को एक नए अवतार में पेश किया है.

Phone 3a Lite में अब “Glyph Light for Alerts” दिया गया है यानी नोटिफिकेशन, कॉल और अलर्ट के लिए एक नया मिनिमल LED सिस्टम, जो Glyph की तुलना में लाइट और एनर्जी-इफिशिएंट है. फोन को पावर देता है MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट, जो 6nm प्रोसेस पर बना है. इसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को microSD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे यूजर्स को फाइल स्टोरेज में किसी दिक्कत का सामना नहीं होगा.

कैमरा सेटअप

Nothing Phone 3a Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा सेंसर (डेप्थ या मैक्रो) दिया जा सकता है. फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया के लिए अच्छा परफॉर्म करता है. फोन के कैमरा इंटरफेस में AI-संचालित मोड्स, नाइट स्केप और HDR सपोर्ट शामिल है.

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा यह 5W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, जिससे आप दूसरे डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, BDS, Galileo और QZSS का सपोर्ट दिया गया है. फोन को IP54 रेटिंग के साथ आता है.

भारत में क्या होगी कीमत?

हालांकि, Nothing ने अभी भारत की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि यह फोन भारत में 27,000-30,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है. यह सीधे तौर पर Realme 15 Pro 5G, iQOO Z9 Turbo और OnePlus Nord 4 जैसे मिड-रेंज मॉडलों से मुकाबला करेगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :