Nothing Phone 3 design and Price details leaked before 1 July India Launch
Nothing की ओर से कंपनी के अगले Flagship Phone यानि Nothing Phone 3 को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक के लिए कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कई टीजर सामने आ चुके हैं। हालांकि, एक नया टीजर आज ही सामने आया है, जो फोन के डिजाइन को लेकर जानकारी दे रहा है। टिप्स्टर Max Jambor की ओर से फोन के डिजाइन की जानकारी दी गई है, आइए जानते है कि फोन को किस डिजाइन पर लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम Jambor की ओर से सामने आए लीक को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Nothing Phone 3 में आपको एक दमदार डिजाइन मिलने वाला है। फोन में आपको पिछले फोन जैसा काफी कुछ मिलने वाला है।
कुछ समय पहले ही Nothing की ओर से यह सामने आया था कि नथिंग फोन 3 में सिग्नचर ग्लिफ LED लाइट मिलने वाली हैं। हालांकि, इसके स्थान पर फोन में आपको एक डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले बैक पर मिल सकती है, जिसे यहाँ दिखाई गई इमेज में इसे नहीं देखा जा सकता है।
इसके अलावा सभी यह भी जानने के इच्छुक हैं, असल में फोन का इन्टरफेस कैसा होने वाला है और यह कैसे काम करने वाला है। अभी के लिए इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। सबसे बड़े बदलाव के तौर पर नई टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि इस फोन के कैमरा यानि Nothing Phone 3 के कैमरा को बदला जाने वाला है। फोन में एक नया कैमरा लेआउट नजर आ रहा है। यह केवल अलग नहीं है, बल्कि यह तो एकदम अलग ही है। इमेज में नजर आ रहा है कि फोन में तीन सेन्सर हो सकते हैं। इसके अलावा बैक के नए डिजाइन की भी जानकारी मिल रही है।
हालांकि, इसके बाद भी Nothing के सिग्नेचर डिजाइन में किसी भी तरह का कोई ज्यादा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। आप इस समय भी फोन के नट बोल्ट आदि को देख सकते हैं। अभी के लिए Nothing Phone 3 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इतना जरूर है कि Nothing Phone 3 में स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है। इसका मतलब है कि यह फोन एक फ्लैगशिप फोन हो सकता है।
फोन में एक 6.77-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। इसके अलावा फोन में आपको एक 50MP का कैमरा सेटअप मिल सकता है। Nothing Phone 3 कंपनी ऐसा पहला फोन होने वाला है जिसे कंपनी एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च करने वाली है। फोन को 1 जुलाई को लॉन्च किए जाने की खबर मिल रही है। इस फोन के साथ साथ कंपनी एक ओवर-द-ईयर हेडफोन भी लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी के पहले Over-The-Ear Headphones होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: अब तक का सबसे पतला और मजबूत Foldable Phone होगा Samsung Galaxy Z Fold 7, कंपनी ने कह दी ये बड़ी बात