Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च करने के बाद, अब Nothing बेहद प्रत्याशित Nothing Phone 3 के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्पेस में वापसी करने के लिए तैयार है। इसके लॉन्च में एक साल से ज्यादा देरी करने के बाद अब उम्मीद है कि यह कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में इस डिवाइस का अनावरण करेगा। AI-पावर्ड अपग्रेड्स उर एक नए डिजाइन के साथ यह फोन पिछली जनरेशन से एक बड़ा कदम आगे होगा।
टिप्सटर अभिषेक यादव के ओर से एक नए लीक से यह सुझाव मिला है कि नथिंग फोन 3 कई महीनों के टीज़र और अनुमानों के बाद जुलाई 2025 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है।
नथिंग फोन 3 संभावित तौर पर ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन को बनाए रखेगा, जबकि नए फीचर्स पेश करेगा। इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक Essential Key हो सकती है, जिसे Nothing Phone 3a सीरीज के साथ पेश किया गया है, जिससे यूजर्स ऐप्स और फीचर्स के क्विक एक्सेस के लिए कस्टम शॉर्टकट्स बना सकते हैं।
कंपनी के CEO, Carl Pei ने यह संकेत दिया कि नथिंग फोन 3 में एआई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे नथिंग ओएस और भी स्मार्ट बनेगा। इस फोन में 6.5-इंच डिस्प्ले मिलने की भी अफवाह है।
यह भी पढ़ें: Motorola G45 5G पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, खरीदने से पहले देख लें टॉप 4 फीचर
नथिंग फोन 3 एक बेहतर मिड-रेंज चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिल रहा है इसमें Snapdragon 8s Gen 3 या MediaTek Dimensity 9200+ हो सकता है। उम्मीद है कि सॉफ्टवेयर में एआई क्षमताओं को गहराई से इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यूजर अनुभव बढ़ेगा।
नथिंग फोन 3 में फोन 3a प्रो जैसा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसमें एक ट्रिपल-लेंस सेटअप हो सकता है जिसमें एक 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकता है।
कीमत को लेकर अब तक कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन पिछले मॉडल्स के आधार पर अपकमिंग फ्लैगशिप की कीमत प्रतिस्पर्धी होने की संभावना है। Nothing Phone 1 स्मार्टफोन 32,999 रुपए में लॉन्च हुआ था और Nothing Phone 2 44,999 रुपए में – इस तरह अपकमिंग फोन की कीमत भारत में 45,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें खास ध्यान, पूरे साल की टेंशन हो जाएगी छूमंतर