Nothing Phone 3 की लॉन्च तारीख का हुआ खुलासा, भारत में इस दिन मिलेगी एंट्री, पहले ही देख लो ये 5 टॉप फीचर

Updated on 03-Jun-2025
HIGHLIGHTS

Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है।

Nothing के फोन को इंडिया के बाजार में 1 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है।

Nothing Phone 3 के टॉप 5 फीचर यहाँ देखे जा सकते हैं।

Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट से पर्दा उठ चुका है। कंपनी ने अपने X Account से जानकारी दी है कि इंडिया में Nothing Phone 3 को 1 जुलाई को रात 10:30PM पर लॉन्च किया जाने वाला है। Nothing के इस फोन को लेकर पहले जानकारी आई थी कि इसे जुलाई महीने में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अब नथिंग फोन 3 की आधिकारिक लॉन्च तारीख भी सामने आ चुकी है। आइए जानते है कि इस फोन में आपको क्या क्या मिलने वाला है।

टीजर से सामने आ चुकी है डिजाइन की जानकारी

Nothing Phone (3) के इस टीजर को देखकर जानकारी मिलती है कि इस फोन में आपको Textured Design Element मिलने वाला है। इसके अलावा इमेज एक बटन भी नजर आ रहा है। इसके अलावा फोन के रियर पैनल को भी इस फोटो में देखा जा सकता है, यहाँ से पता चलता है कि इस फोन में Dual Textured Design Body इस फोन में हो सकती है। इसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि कंपनी अपने डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकती है।

अभी तक के लिए जो सामने आया है, उसे आपको भी याद दिला देते हैं। असल में आपको जानकारी के लिए बताया देते है कि कंपनी के CEO Carl Pei ने Nothing Phone (3) से पर्दा उठाया था, और इसे कंपनी के True Flagship Phone भी कहा था। उन्होंने एक वीडियो में यह भी कहा था कि फोन को प्रीमियम मटेरियल के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा हो सकता है कि यह फोन ग्लास बैक और टाइटैनीअम फ्रेम के साथ लॉन्च किया जाए? हालांकि, इस फोन में भी आपको LED लाइट देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro की कीमत में भारी गिरावट, अब मिलेगा 12000 रुपये सस्ते में, यहाँ से करनी होगी खरीदारी

इन टॉप 5 फीचर्स के साथ हो सकती है एंट्री?

आइए जानते है कि आखिर Nothing Phone 3 में आपको क्या फीचर और स्पेक्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसके टॉप फीचर क्या हो सकते हैं।

Glyph Interface की विदाई संभव

अब तक नथिंग की पहचान बन चुकी LED-लाइटिंग सिस्टम, यानी Glyph Interface, को इस बार हटाया जा सकता है। हालांकि फोन की पारदर्शी भाषा (transparent design language) बनी रहने की उम्मीद है।

गेमिंग स्टाइल रियर डिस्प्ले?

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के बैक पैनल में इंटरऐक्टिव एलिमेंट्स हो सकते हैं जहां रेट्रो गेम्स जैसे Pac-Man तक खेला जा सकेगा। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि इसमें RGB या LED लाइटिंग शामिल होगी या नहीं।

AI फीचर्स का विस्तार

फोन में “Essential Space” नामक नया इंटरफेस मिल सकता है, जो स्मार्ट ड्रॉअर, वॉइस-टू-टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन और कॉन्टेक्स्चुअल UI टूल्स के साथ ज्यादा AI इंटीग्रेशन का वादा करता है।

बेहतर डिस्प्ले अनुभव

फोन में एक 6.77-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ नजर आ सकती है, इसके अलावा इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी होने की संभावना है। यह अब तक की सबसे तेज़ और चमकदार नथिंग स्क्रीन हो सकती है।

Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर

फोन में क्वालकॉम का टॉप-टियर Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होने की उम्मीद है, जो परफॉर्मेंस, गेमिंग और थर्मल मैनेजमेंट में बड़ा सुधार लाएगा।

बड़ी बैटरी, ज्यादा तेजी से चार्ज

फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 50W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है, अगर ऐसा होता है तो यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी और सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला कंपनी का अनोखा फोन बन जाने वाला है, जो खासतौर पर पावर यूजर्स और मोबाइल गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

कीमत क्या हो सकती है?

CEO Carl Pei ने संकेत दिया है कि Nothing Phone (3) की कीमत ग्लोबली £800 (लगभग ₹55,000) हो सकती है। इससे यह फोन सीधा प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाला है।

टीज़र से यह भी पुष्टि हुई है कि फोन की बिक्री Flipkart पर होगी, अब फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। इंडिया के बाजार में इस फोन को 1 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ ये Vivo का बेहद पतला फोन, धड़ाम से गिरकर इतना बचा प्राइस

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :