नोकिया स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर चुकी है. कंपनी ने अभी थोड़ी देर पहले ही Nokia 6 लॉन्च किया है जिसे मार्केट में काफी अच्छा रेस्पोंस मिलने की सम्भावना जताई जा रही है. आपको बता दे कि नोकिया इस साल 6 से 7 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. अब एक नयी लीक सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि कंपनी अगले महीने एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसका नाम है Nokia E1.
इसे भी देखें: दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर तथा 128GB रोम से लैस यह स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च
लीक के मुताबिक़ Nokia E1 में 5.2 या 5.3 इंच की डिस्प्ले लगी होगी तथा इसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल होगा. इस स्मार्टफोन के अन्दर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट लगा होगा जिसके भीतर 1.4 गीगाहर्ट्ज की गति से चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर तथा ऐड्रेनो 308 ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट मौजूद होगा.
इसे भी देखें: 6GB रैम से लैस सैमसंग C9 प्रो जल्द होने वाला है इंडिया में लॉन्च
Nokia E1 के अन्दर 2GB का रैम तथा 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा, हालांकि लीक में यह नहीं बताया गया है कि ये स्टोरेज एक्सपेंडेबल होगा या नहीं. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे तथा 5 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर मौजूद होगा. फोन के बाकी के स्पेसिफिकेशन में सभी स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी सुविधाएं मौजूद होंगी.
इसे भी देखें: वोडाफोन ने पेश किया सुपरऑवर ऑफर, कीमत Rs. 16, दे रहा है अनलिमिटेड 4G डाटा