दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया एक बार वापसी करने जा रही है. पूर्व मोबाइल कंपनी ने घोषणा की है कि वह फिर से दुनिया में अपने फोन्स, स्मार्टफोन और टैबलेट्स के साथ वापसी करने जा रहा है. कंपनी के अनुसार कंपनी अब एंड्राइड स्मार्टफोन और टैबलेट्स को पेश करेगी.
नोकिया ने 10 सालों के लिए HMD ग्लोबल के साथ नोकिया ब्रांडेड फोन बनाने की साझेदारी की है. नोकिया को स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए HMD कंपनी की ओर से रॉयल्टी पेमेंट दी जाएगी. नोकिया फी से बाज़ार में उतरने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है.
नोकिया ने घोषणा की है कि यह अपने ब्रांड और इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी को अपनी नई कंपनी HMD ग्लोबल में शिफ्ट करेगा. इसका मतलब बाजार में एक बार फिर नोकिया के स्मार्टफोन्स दिखेंगे और इस बार इनमें सैम्बियन नहीं बल्कि एंड्रॉयड OS होगा.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Samsung Gear S2 – First Impressions Hindi Video
नोकिया ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा है, ' नोकिया न्यू जेनेरेशन स्मार्टफोन्स और टैबलेट लाने के लिए एचएमडी ग्लोबल से स्ट्रैटीजिक ब्रांड और इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी लाइसेंस का करार कर रही है'. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नोकिया HMD ग्लोबल का हिस्सा होगी और इसके फीचर फोन, स्मार्टफोन्स और टैबलेट 'नोकिया' ब्रांड से ही बाजार में उपलब्ध होंगे.
बता दें कि HMD ग्लोबल फिनलैंड की कंपनी है जिसके सीईओ ऐर्टो न्यूमेला नोकिया में ऊंचे पद पर रह चुके हैं. इस कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट से नोकिया का फीचर फोन डिपार्टमेंट खरीद लिया है. HMD ग्लोबल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नोकिया की तरफ से एक डायरेक्टर होगा.
ध्यान रहे कि माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को खरीद लिया है, लेकिन कंपनी लूमिया सीरीज के स्मार्टफोन्स ला कर कुछ खास नही कर पाई. अब नोकिया माइक्रोसॉफ्ट से अलग है और इसके अपने स्मार्टफोन आएंगे.
इसे भी देखें : आईफ़ोन 7 की नई तसवीरें आई सामने, डिजाईन में हो सकता है बड़ा बदलाव
इसे भी देखें : लॉन्च से पहले ही सामने आये आसुस ज़ेनफोन 3, ज़ेनफोन 3 डीलक्स और ज़ेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोंस