HMD ग्लोबल ने दुबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान बुधवार को अपना Nokia 8.1 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Nokia X7 डिवाइस का ग्लोबल वैरिएंट है। इस डिवाइस को ही नोकिया 5.1 प्लस और नोकिया 6.1 प्ल्क्स की तरह समान ग्लास डिज़ाइन और नौच डिस्प्ले दी गई है।
Nokia 8.1 की कीमत EUR 399 (लगभग Rs 31,900) रखी गई है। यह डिवाइस गूगल के एंड्राइड एंटरप्राइस प्रोग्राम के साथ लॉन्च किया गया है। UAE में डिवाइस को 1,499 दिरहम में लॉन्च किया गया है और इसकी सेल मिडिल-ईस्ट में 10 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी और रिटेल में 15 दिसम्बर से यह डिवाइस उपलब्ध होगा। यह फोन कल से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगा। कम्पनी इस डिवाइस को 10 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित इवेंट में भारत में लॉन्च कर सकती है।
स्पेसिफिकेशंस की चर्चा करें तो Nokia 8.1 एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन है और इसलिए यह लेटेस्ट एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है। डिवाइस में 6.18 इंच प्यूरडिस्प्ले IPS LED पैनल दिया गया है जो 2246×1080 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है।
यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 SoC और एड्रेनो 616 GPU द्वारा संचालित है और इसे 4GB और 6GB रैम तथा 64GB और 128GB स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 12 और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें सेकेंडरी सेन्सर टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड के लिए काम करता है। डिवाइस के फ्रंट पर सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Nokia 8.1 डुअल-सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, 4G LTE, VoLTE, USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है। डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।