इस साल स्मार्टफोंस में सबसे ट्रेंडिंग फीचर की बात की जाए तो यह डिस्प्ले के टॉप पर मौजूद नौच है। एप्पल और एसेंशियल के बाद अन्य कम्पनियों ने तेज़ी से इसे अपनाया है।
HMD ग्लोबल के नोकिया ब्रांड के कुछ फोंस में भी इस नौच डिस्प्ले को शामिल किया गया है, हालांकि अन्य कंपनियों की तरह HMD ने भी सॉफ्टवेर सेटिंग के ज़रिए नौच को हाईड करने का विकल्प दिया है। हालांकि, Nokia कम्युनिटी फोरम पर कई यूज़र्स के अनुसार Nokia 6.1 Plus से इस नौच को हाईड करने के फीचर को हटा दिया गया था।
फोरम पर एक मॉडरेटर द्वारा जानकारी मिली थी कि , “गूगल की आवश्यकता अनुसार हमें नौच हाईड विकल्प को हटाना पड़ा।” बाद में इस मैसेज को डिलीट कर दिया गया। बाद में HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इस फीचर को जल्द इनेबल किया जाएगा।
https://twitter.com/sarvikas/status/1037996835187511296?ref_src=twsrc%5Etfw
Nokia 6.1 Plus के स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। फोन में 5.8 इंच की FHD+ (2280×1080) डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है। डिवाइसेज के फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 3 दिया गया है और ये ग्लोस मिडनाईट ब्लू, ग्लोस ब्लैक और ग्लोस वाइट कलर में उपलब्ध होंगे।
Nokia 6.1 Plus ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 6.1 Plus भी एंड्राइड वन डिवाइस है इसका मतलब है डिवाइस को समय पर सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे और भविष्य में डिवाइस को एंड्राइड 9 पाई पर भी अपडेट किया जाएगा। Nokia 6.1 Plus और 5.1 Plus दोनों ही गूगल लेंस के साथ आएंगे।
Nokia 6.1 Plus के बैक पर 16 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है, वहीं डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरा को AI सपोर्ट भी दिया गया है जो तस्वीर की क्वालिटी और बोकेह इफ़ेक्ट में सुधर करता है। डुअल सिम Nokia 6.1 Plus में 3,060mAh की बैटरी दी गई है जो USB टाइप-C के ज़रिए फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।