इन दोनों के नाम जो आतंरिक सूत्रों से सामने आये हैं वह हैं- Marlin और Sailfish.
हम पहले से ही जानते हैं कि HTC इस साल अपने दो नए नेक्सस डिवाइस बनाने वाला है. इन दोनों के नाम जो आतंरिक सूत्रों से सामने आये हैं वह हैं- Marlin और Sailfish. इन दोनों ही स्मार्टफोंस का डिजाईन एक जैसा होने वाला है. पर इनकी स्क्रीन अलग अलग होने वाली हैं. इसके साथ ही आप यहाँ जान सकते हैं कि ये दोनों ही स्मार्टफोंस कैसे दिखते हैं.
वैसे तो इन स्मार्टफोंस को लेकर पहले भी कुछ तसवीरें सामने आई हैं लेकिन यहाँ आप इनकी नई तस्वीरों को देख सकते हैं जिन्हें हाल ही में ऑनलाइन देखा गया है. इन स्मार्टफोंस को यहाँ आप हर एंगल से देख सकते हैं.
कहा जा रहा है कि स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर होगा साथ ही इसमें 5.2-इंच की FHD डिस्प्ले होगी. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. साथ ही इसमें 4GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है. फ़ोन में आपको 12MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. फ़ोन में आपको 2770mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.