नेक्स्टबिट ने भारत में अपने रोबिन स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने की साड़ी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने इसके लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजने भी शुरू कर दिए हैं.
नेक्स्टबिट ने भारत में अपने रोबिन स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने इसके लॉन्च के लिए मीडिया इनवाइट भेजने भी शुरू कर दिए हैं. और इसके अनुसार इस स्मार्टफ़ोन को 25 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ये देश में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है जो 100GB की क्लाउड स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा.
इसके अलावा कुछ समय पहले आई खबर के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो का अपडेट मिलना भी शुरू हो गया है लेकिन अब देखना यह है कि क्या इसे भारत में भी इसी अपडेट के साथ लॉन्च किया जाता है या नहीं.
हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेक्स जरुर सामने आ चुके हैं जैसे इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की डिस्प्ले और 3GB की रैम होने वाली है. और इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है इसमें क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल. तो अगर आपको फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है तो भी चिंता की बात नहीं है आप अपने डाटा को क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं और किसी भी समय अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यह क्लाउड भारतीय यूजर्स के लिए एक समस्या हो सकता है. क्योंकि उन्हें बढ़िया कनेक्टिविटी शायद नहीं मिलने वाली है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलने वाला है.