LeEco ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन पर काम करना शुरू कर दिया है, कहा जा रहा है कि यह LeEco Max 2 स्मार्टफ़ोन की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन होगा. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरों को इंटरनेट पर भी देखा गया है लेकिन यह महज़ रेंडर इमेज ही कही जा सकती हैं, और इन तस्वीरों के माध्यम से ही कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफ़ोन रेड, ब्लू और सिल्वर रंगों में आपको मिलेगा.
चीनी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, LeEco के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 8GB की रैम के साथ आयेगा. बता दें कि इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आने वाला स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर होगा. यह एक 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही इसमें बैक में भी आपको एकक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है. इसके अलावा इन रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 25MP का रियर कैमरा भी होने वाला है और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत 3000 युआन (लगभग Rs. 30,631) होने के आसार हैं.
हालाँकि अभी तक महज़ यही सुचना उपलब्ध है इसके अलावा स्मार्टफ़ोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इसके साथ ही बता दें कि कंपनी की ओर से इस स्मार्टफ़ोन को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है, यानी आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफ़ोन को लेकर कोई शब्द सामने नहीं आये हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में होगा एक आईरिस स्कैनर?
इसे भी देखें: 3GB रैम से लैस नूबिया NX541J स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र
अगर भारत में हाल ही में लॉन्च हुए LeEco फोंस की बात करें तो कंपनी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस को हाल ही में लॉन्च किया था. Le मैक्स 2 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और यह दो वर्जन में उपलब्ध है. इसका एक वर्जन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जबकि इसके दूसरे वर्जन में 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इनकी कीमत Rs. 22,999 और Rs. 29,999 है. Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 2.15GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
Le 2 की कीमत Rs. 11,999 है और इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन 1.8GHz के कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन में 3GB की रैम भी दी गई है. यह फ़ोन 16 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ पेश किया गया है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है.
दोनों डिवाइसेस को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है दोनों में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है. दोनों USB टाइप-C पोर्ट से लैस है. दोनों में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. दोनों एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 पर काम करते हैं.
इसे भी देखें: जेनफ़ोन 3 डीलक्स का नया वर्जन होगा स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस?
इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 15 जून से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध