लगभग 2 से 3 नोकिया के नए स्मार्टफोंस और इसके साथ ही एक टैबलेट भी नोकिया की ओर से इस साल के अंत तक पेश किये जायेंगे.
लगभग 2 से 3 नोकिया के नए स्मार्टफोंस और इसके साथ ही एक टैबलेट भी नोकिया की ओर से इस साल के अंत तक पेश किये जायेंगे. नोकिया चीन की जॉइंट मैनेजमेंट टीम के प्रेसिडेंट Mike Wang ने कहा है कि, “इन डिवाइस को अगर इस साल के अंत तक लॉन्च नहीं किया जाता तो ये 2017 की शुरुआत में लॉन्च किये जा सकते हैं.”
अगर आपको याद न हो तो आपको बता देते हैं कि नोकिया ने मोबाइल डिवाइस के बाज़ार में फिर से लौटने की घोषणा इस साल मई में की थी. नोकिया ने कहा था कि वह HMD के साथ मिलकर काम करने वाला है. यहाँ HMD नोकिया के फोंस को डिजाईन करने वाली है. इसके साथ साथ नोकिया फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भी काम करेगी.
इसके साथ ही आपको बता दें (वैसे तो आपको याद ही होगा) कि नोकिया अपने कुछ नए डिवाइस पर काम कर रहा है. इनमें कुछ प्रीमियम फोंस भी हैं ये फोंस स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं, साथ ही इनमें 5.2-इंच और 5.5-इंच की QHD OLED डिस्प्ले होने वाली हैं. इसके साथ ही इनमें 22.6MP का कैमरा होने वाला है और ये स्मार्टफोंस एंड्राइड 7.0 के साथ बाज़ार में आयेंगे.