MWC 2020 में उठ सकता है नए 5G फोन LG V60 ThinQ से पर्दा

Updated on 24-Dec-2019
HIGHLIGHTS

फरवरी में शुरू होगा MWC

भारत में लॉन्च हो चुका है LG G8X ThinQ

दक्षिण कोरिया की कंपनी LG फरवरी में होने वाले MWC 2020 tech trade show में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। इस इवेंट में कंपनी अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने 2019 के मोबाइल वर्ल्ड काँग्रेस इवैंट में LG V50 ThinQ 5G को पहले 5G फोन के तौर पर पेश किया था।

The Korea Herald की रिपोर्ट के मुताबिक, LG V60 ThinQ और एक नए 5G फ्लैगशिप फोन को MWC 2020 के दौरान पेश किया जाएगा। रिपोर्ट से पता चलता है कि, LG V60 ThinQ 5G अपग्रेड डुयल स्क्रीन एक्सेसरी के साथ आएगा।

स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आई हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि हैंडसेट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और 5G कनैक्टिविटी के लिए X55 5G मॉड़म के साथ आएगा। हालांकि, रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं हुआ है कि नया 5G फोन भी LG V60 ThinQ 5G के साथ ही पेश किया जाएगा।

LG G8X ThinQ को भारत में Rs 49,999 में लॉन्च किया गया है और यह रीटेल आउटलेट्स पर सेल में उपलब्ध है। डिवाइस को अरोरा ब्लैक विकल्प में उतारा गया है।

LG G8X ThinQ में 6.4 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है और इस फुल विजन डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और पिक्सल डैन्सिटी 403ppi है। डिवाइस क्वाल्कोम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस में 6GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 9 Pie पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो LG G8X ThinQ डुयल रियर कैमरा से लैस है और इसका प्राइमरी सेन्सर 12 मेगापिक्सल तथा सेकंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस है। कैमरा में AI Action Shot जैसे फीचर भी मिलते हैं जो फास्ट मुविंग ऑब्जेक्ट को कैप्चर करने के लिए 1/480s तक की तेज़ शटर स्पीड ऑफर करते हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

LG G8X ThinQ में 4000mAh की बैटरी दी गई है और यह Qualcomm Quick Charge 3.0 सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में दो 1.2W के स्पीकर्स दिए आगे हैं और साथ ही फोन को IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टंट मिलता है।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :