Motorola Edge 70 की कई धांसू फीचर्स के साथ होने वाली है एंट्री, जानें India Launch Date कितना हो सकता है प्राइस

Updated on 10-Dec-2025

Motorola Edge 70 अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने जा रहा है. गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है, लेकिन एक नए लीक से संकेत मिलता है कि भारतीय वेरिएंट में इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कंपनी ने फाइनली इस आगामी फोन की भारत में लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. आइए फटाफट इसके संभावित फीचर्स से लेकर लॉन्च की तारीख, कीमत और उपलब्धता आदि के बारे में जान लेते हैं.

Motorola Edge 70 लीक्ड बैटरी डिटेल्स

बैटरी को लेकर सामने आई नई जानकारी के अनुसार, टिप्स्टर संजू चौधरी का दावा है कि भारत में लॉन्च होने वाला Motorola Edge 70, 4,800mAh की जगह 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा. हालांकि आज के मानकों के हिसाब से 5,000mAh कोई बहुत बड़ी बैटरी नहीं मानी जाती, लेकिन फोन की 5.99mm की बेहद स्लिम बॉडी को देखते हुए यह क्षमता काबिल-ए-तारीफ कही जा सकती है. तुलना करें तो 5.8mm मोटे Galaxy S25 Edge में 3,900mAh बैटरी दी गई है, वहीं 5.6mm मोटाई वाले iPhone Air में लगभग 3,149mAh की बैटरी मिलती है.

Motorola Edge 70 संभावित स्पेक्स

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Motorola Edge 70 में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा. यह स्मार्टफोन 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है. डिवाइस Android 16 पर चलेगा और कंपनी की तरफ से तीन साल के OS अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया गया है.

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला p-OLED पैनल मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. कैमरा सेटअप में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.

डिज़ाइन के लिहाज से Motorola Edge 70 बेहद हल्का और पतला होगा. फोन की मोटाई 5.99mm और वजन 159 ग्राम बताया जा रहा है. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन e-SIM, NFC और USB Type-C जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा.

Motorola Edge 70 इंडिया लॉन्च डेट और प्राइस

भारत में Motorola Edge 70 की लॉन्च डेट 15 दिसंबर तय की गई है. फोन दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च होगा. बिक्री की बात करें तो यह स्मार्टफोन Motorola की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा. कीमत को लेकर अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत भारत में 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है.

यह भी देखें:

यह भी पढ़ें: कॉमेडी में पंचायत को टक्कर देती है ये सीरीज, IMDb रेटिंग में भी दो कदम आगे, देख पूरी फैमिली होगी लोटपोट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :