मोटोरोला मोटो G4 के बाद अब नए डिवाइस मोटो Z को पेश कर सकती है. यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा से लैस हो सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने कल ही अपने तीन नए स्मार्टफोन को पेश किया है. इन तीनों नए फोन मोटो G4, मोटो G4 प्लस और मोटो G4 प्ले को यूजर्स के बजट को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. लेकिन इसके अलावा कंपनी ने मोटो X को बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसा कहना है लीकर इवन ब्लास का. इवन ब्लास के अनुसार कंपनी जल्द ही मोटो X को बंद करने वाली है और इसके स्थान पर नए मोटो Z को लाएगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो Z के दो हैंडसेट 5.5 इंच डिस्प्ले के साथ पेश होंगे. पिछले साल के दो डिवाइस मोटो X स्टाइल और मोटो X प्ले के स्थान पर मोटो Z सीरिज़ के दो नए डिवाइस मोटो Z स्टाइल और मोटो Z प्ले को लाया जा रहा है. अगर खबरों की माने तो, इन दोनों नए फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर, मॉड्युलर बैक प्लेट्स, ऑप्टिकल ज़ूम के साथ प्रीमियम कैमरा, एक पिको प्रोजेक्टर और एक मॉड्युल फीचर वाला स्टीरियो स्पीकर दिया गया है.
अभी फिलहाल इन नए डिवाइस की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि इस साल जून तक मोटोरोला कंपनी सान फ़्रांससिस्को में इन दो नए डिवाइस की घोषणा कर सकता है.