Motorola Razr 50 launched date in India confirmed for september 9
बीते साल Motorola ने अपने Motorola Razr 50 Series को लॉन्च किया था। हालांकि, अब जानकारी मिल रही है कि इसी पीढ़ी में कंपनी अपने एक नए Foldable Motorola Phone को लॉन्च कर सकती है। जानकारी आ रही है कि कंपनी Motorola Razr 50 की ही पीढ़ी के नए फोन Motorola Razr 60 Ultra को आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है, इस Foldable Phone को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चाएँ सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो इस फोल्डेबल फोन का डिज़ाइन सामने आ चुका है।
जानकारी के लिए बता देते है कि Android Headline की एक रिपोर्ट के अनुसार Motorola Razr 60 Ultra का डिजाइन सामने आ चुका है। इसका मतलब है कि फोन के बारे में लॉन्च से पहले ही जानकारी सामने आ चुकी है। इसके अलावा, इस फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह एक ही सिंगल कलर ऑप्शन में मिलने वाला है। अभी के लिए इसके बाकी कलर ऑप्शन की जानकारी सामने नहीं आई है। दिलचस्प बात यह है कि फोन को Geekbench पर Motorola Razr Ultra 2025 के रूप में लिस्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें: भूल जाओगे सारे मोबाइल फोन, जल्द लॉन्च होने वाला है Vivo V50; मिलेगा दमदार कैमरा और शानदार बैटरी
ऐसा माना जा रहा है कि Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन Motorola Razr 50 के जैसे ही में फॉक्स लेदर रियर पैनल के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन का डिज़ाइन Razr 50 जैसा ही होने वाला है। हालांकि, लीक आदि से जानकारी मिल रही है कि आगामी फोन के साइड फ्रेम में हल्की चमक होने वाली है, जो इस फोन के स्लीक प्रोफाइल को ज्यादा ही आकर्षक बना रही है।
Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन में आपको कई अपग्रेड देखने को मिलने वाले हैं। यह फोन अपनी ही पीढ़ी के पिछले फोन यानि Motorola Razr 50 के मुकाबले या इसी की तरह 4-इंच की बड़ी कवर डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस बड़ी स्क्रीन पर आप वीडियो देख सकते हैं, गेम्स आदि भी खेल ही सकते हैं, नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं, Google Gemini का उपयोग कर सकते हैं, आदि आदि।
Motorola Razr 60 Ultra में अभी तक का सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर होने की उम्मीद है। अफवाहों के अनुसार, इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है, इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB RAM सपोर्ट भी मिल सकता है, इसके अलावा फोन में आपको Android 15 का सपोर्ट भी मिल सकता है। अभी के लिए प्राइस और अन्य जानकारी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि Motorola के इस आगामी Foldable Phone को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: 60 दिनों तक रिचार्ज की नो टेंशन! इतने सस्ते में कहीं नहीं मिलेगा BSNL जैसा सुपर से ऊपर प्लान, देखें बेनेफिट