Motorola ने अपनी लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें Motorola Razr 60, Motorola Razr 60 Ultra और Motorola Razr+ (2025) शामिल हैं. ये फोन्स स्टाइलिश डिजाइन, एडवांस्ड AI फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का शानदार मिक्स लेकर आए हैं. खास तौर पर Motorola Razr 60 Ultra को 2025 का टॉप फ्लिप फोन बनाने की पूरी कोशिश की गई है.
फ्लैगशिप फोल्डेबल Motorola Razr 60 Ultra को कंपनी ने दुनिया का सबसे पावरफुल फ्लिप फोन बताया है. यह फोन एक बड़े 7-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले और 4-इंच कवर स्क्रीन के साथ आता है. जो पिछले मॉडल्स से ज्यादा ब्राइट और स्मूथ है. यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से पावर्ड है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग, और AI टास्क्स को आसानी से हैंडल करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा सेटअप है, जो शानदार पिक्चर्स और वीडियोज़ कैप्चर करता है.
Motorola ने इस फोन में कई AI फीचर्स जोड़े हैं, जैसे Moto AI, जो नोटिफिकेशन्स समराइज करता है, कॉन्वर्सेशन्स ट्रांसक्राइब करता है, और फोटोज़ को क्रिएटिव टच देता है. एक डेडिकेटेड AI Key से आप इन फीचर्स को इंस्टेंटली एक्सेस कर सकते हैं. स्टैंड या टेंट मोड में Look & Talk फीचर हैंड्स-फ्री इंटरैक्शन देता है, जो सवालों के जवाब देता है और टास्क्स को आसान बनाता है. बैटरी लाइफ भी ज़बरदस्त है, जो फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: चीन में लॉन्च हुए 10G की स्पीड कितनी? जानिए 8K मूवी को डाउनलोड करने में कितना लगता है समय
डिज़ाइन की बात करें तो यह फोन Alcantara फिनिश के साथ आता है, जो इटैलियन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन में बना है. वुड फिनिश और प्रीमियम लुक इसे अलग बनाते हैं. टाइटेनियम-रीइन्फोर्स्ड हिंज ज़्यादा टिकाऊ है, और IP48 रेटिंग डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस देती है. यह फोन Rio Red, Scarab, Mountain Trail, और Cabaret कलर्स में उपलब्ध है.
US: $1,300 (लगभग ₹1,10,870).
UK: £1,100 (लगभग ₹1,24,935).
भारत (अनुमानित): ₹89,990.
आपको बता दें कि इन फोन को ग्लोबली 7 मई 2025 से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. यह फोन 15 मई 2025 से रिटेल स्टोर्स व कैरियर्स पर उपलब्ध होगा. हालांकि, BIS सर्टिफिकेशन मिलने के बाद भारत में अप्रैल-जून 2025 में लॉन्च की उम्मीद है.
Motorola Razr 60 उन यूजर्स के लिए है, जो अफोर्डेबल प्राइस में फोल्डेबल फोन का मज़ा लेना चाहते हैं. यह दुनिया का पहला फोन है, जो MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर से पावर्ड है. इसका फोल्डेबल डिस्प्ले और कवर स्क्रीन शानदार विज़ुअल्स देता है. जो डेली यूज के लिए परफेक्ट है. कैमरा सेटअप हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है.
Moto AI फीचर्स इस फोन को भी स्मार्ट बनाते हैं, जो नोटिफिकेशन्स मैनेज करने, फोटो एडिट करने, और टास्क्स को ऑटोमेट करने में मदद करते हैं. बैटरी लाइफ अच्छी है, और फास्ट व वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. डिजाइन में विगन लेदर और नायलॉन-इंस्पायर्ड फिनिश का यूज हुआ है. जो इसे प्रीमियम लुक देता है. IP48 रेटिंग और मज़बूत हिंज इसे टिकाऊ बनाते हैं. ये फोन Gibraltar Sea, Spring Bud, Lightest Sky, और Parfait Pink कलर्स में आएगा.
US: $700 (लगभग ₹59,700).
UK: £800 (लगभग ₹90,880).
भारत (अनुमानित): ₹59,990.
ग्लोबल इसे 7 मई 2025 से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. इसको 15 मई 2025 से रिटेल और कैरियर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा. भारत में Q2 2025 में लॉन्च की संभावना जताई जा रही है.
Motorola Razr+ (2025) खास तौर पर US मार्केट के लिए लॉन्च किया गया है. यह Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से पावर्ड है, जो Razr 60 से तेज परफॉर्मेंस देता है. इसका डिस्प्ले और कैमरा सेटअप Razr 60 जैसा ही है, लेकिन इसमें टेलीफोटो लेंस का एडवांटेज है. बैटरी फास्ट और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. डिज़ाइन में Mocha Mousse और Hot Pink कलर्स मिलते हैं, जो यूथ को टारगेट करते हैं.
US इसकी कीमत $1,000 (लगभग ₹85,285) रखी गई है. US में 3 जून 2025 से उपलब्ध करवाया जाएगा.