Motorola Razr 60
मोटोरोला ने अपने नए मुड़ने वाले फोन Motorola Razr 60 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट ने हाल ही में लॉन्च हुए Razr 60 Ultra को जॉइन किया है और यह वीडियो जेस्चर्स ऑफर करने वाला दुनिया का पहला फोन है जिसे एक 100% ट्रू कलर कैमरा सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा इस फोल्डेबल फ्लिप फोन में स्मार्ट वॉटर टच, मोटो एआई, बड़ी और शार्प डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और बहुत से शानदार फीचर्स दिए गए हैं। तो आइए उन सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत आदि पर एक नज़र डालते हैं।
Motorola Razr 60 कुछ यूनिक फिनिश ऑप्शंस के साथ आया है, जिनमें देश का पहला पर्ल ऐसिटेट और फैबरिक टेक्सचर शामिल हैं। यह एक मार्बल फिनिश के साथ लाइटेस्ट स्काई, वीगन लेदर बैक के साथ स्प्रिंग बड और फैबरिक फिनिश के साथ जिब्राल्टर सी कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 का डिजाइन हुआ ऑफ़िशियली टीज़, इस बार होगा सबसे बड़ा धमाका, जानें क्या कुछ होगा यूनिक
स्पेक्स के मामले में इस फोन में एक 6.9-इंच की इनर डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। वहीं बाहर की तरफ एक 3.63-इंच की pOLED कवर स्क्रीन है जो 1056 x 1066 पिक्सल रेज़ोल्यूशन देती है। कवर डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 1700 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।
इमेजिंग के लिए Razr 60 एक 50MP OIS मेन सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा से लैस है। डिवाइस में एक टाइटेनियम हिंज भी है जिसे 500,000 बार तक फोल्ड किया जा सकता है और यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP48 रेटेड है। इसके अलावा, Razr 60 एंड्रॉइड 15-आधारित Hello UI पर काम करता है और तीन साल के बड़े ओएस अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400X चिपसेट दिया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा इसमें एक 4500mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, और USB Type-C port शामिल है।
यह भी पढ़ें: Airtel का सबसे सस्ता 5G प्लान, इसके सामने Jio-Voda भी भरते हैं पानी, जानिए क्यों है इतना खास
मोटोरोला रेज़र 60 की भारत में कीमत सिंगल 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कन्फ़िगरेशन के लिए 49,999 रुपए रखी गई है। यह फोन देश में 4 जून को दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।