Motorola के दमदार Premium Flip Phone को आप इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं। असल में, Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन को इस समय भारी प्राइस कट में खरीदा जा सकता है। फोन का असल प्राइस 99,999 रुपये के आसपास था, हालांकि, Motorola के इस Foldable Phone को आप 57,999 रुपये के प्राइस में इस समय Reliance Digital से खरीद सकते हैं। फोन पर आपको दमदार बैंक ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपको इस फोन को खरीद लेना चाहिए, आपको यह इससे सस्ता फिर से शायद ही मिलने वाला है।
Motorola Razr 50 Ultra स्मार्टफोन को आप इस समय 57,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, फोन को खरीदने के लिए आपको Reliance Digital का रुख करना होगा। यहाँ आप फोन को 42,000 रुपये के डायरेक्ट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Yes Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 7.5% का इंसटेंट डिस्काउंट भी मिलने वाला है। इस डिस्काउंट के साथ आप फोन को 53,650 रुपये के आसपास के प्राइस में खरीद सकते हैं। असल में, बैंक ऑफर में आपको 4349 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिलने के बाद प्राइस घटकर इतना बचता है। इसका यह भी मतलब है कि आप 1 लाख रुपये के इस फोन को इस समय लगभग लगभग आधे दाम में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s vs Google Pixel 9a: दोनों ही फोन्स का भयंकर घमासान, कौन सा ज्यादा बेहतर
Motorola के इस मुड़ने वाले फोन में आपको एक स्लीक डिजाइन दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में एक 4-इंच की LTPO AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है। फोन में आपको HDR10+, 10 bit color के अलावा 165Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में इस डिस्प्ले पर 2400 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है। इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए फोन में Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलता है। फोन को अनफोल्ड करने पर इसमें एक 6.9-इंच की डिस्प्ले मिलती है जो काफी स्मूद होने के साथ साथ आपको दमदार अनुभव भी देती है।
फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 12GB की रैम और 512GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में Moto AI का सपोर्ट तो मिलता ही है, इसके अलावा इसमें अन्य कई दमदार फीचर और एक बेहतरीन कैमरा भी मिलता है।
Motorola के इस मुड़ने वाले फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ और एक 50MP का ही टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 4000mAh का सेल मिलता है। यह 45W की चार्जिंग क्षमता के साथ आता है। फोन में 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 5W की रीवर्स चार्जिंग क्षमता मिलती है।
इस समय इस फोन पर आपको आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसके असल प्राइस से इसकी कीमत लगभग लगभग आधी कम हो जाती हिय। Motorola का यह फोन इस समय Foldable Phone के बाजार में एक दमदार स्मार्टफोन के तौर पर खड़ा है। इसमें आपको दमदार कैमरा से लेकर बढ़िया परफॉरमेंस और अच्छा डिजाइन मिलता है। फोन में कवर डिस्प्ले भी बड़ी है। इस डील को आपको किसी भी तौर पर अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: iPhone 16e के स्थान पर क्या खरीदना चाहिए OnePlus 13s, 3 पॉइंट्स में समझ लें पूरा गुना-गणित