अभी हाल ही में लॉन्च हुए Motorola One Power स्मार्टफोन को चीन में P30 Note स्मार्टफोन की तरह ही रीब्रांड करके लॉन्च कर दिया है। हालाँकि इसमें आपको स्टॉक एंड्राइड नहीं मिल रहा है, इसे एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ ZUI 4.0 पर पेश किया गया है।
अभी हाल ही में Motorola की ओर से उसके Motorola One और Motorola One Power स्मार्टफोंस को IFA 2018 में पेश किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को गूगल के एंड्राइड One प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया है। इसका मतलब है कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस को समय पर OS अपडेट और सिक्यूरिटी पैच मिलने वाले हैं। अब कंपनी ने Motorola One Power स्मार्टफ़ोन से मिलते जुलते स्पेक्स के साथ अपना नया स्मार्टफोन Motorola P30 Note चीन में लॉन्च कर दिया है। हालाँकि इस स्मार्टफोन को स्टॉक एंड्राइड के अलावा ZUI 4.0 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप एक नौच के साथ मौजूद है।
Motorola P30 Note स्मार्टफोन को दो अलग अलग वर्जनों में लॉन्च किया गया है, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,999 यानी लगभग Rs 20,900 में और 6GB और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को आप CNY 2,299 यानी लगभग Rs 24,029 की कीमत में ले सकते हैं।
Motorola P30 Note स्पेसिफिकेशन्स
अगर Motorola P30 Note स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करें तो इसे आप एक 6.2-इंच की डिस्प्ले के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि यह एक FHD+ LCD डिस्प्ले है, जो एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
कैमरा को देखते हुए Motorola P30 Note स्मार्टफोन में आपको एक 16+5-मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में आपको ब्लूटूथ 5 की सपोर्ट के अलावा एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है।