Moto P30 Note एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन होगा, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC से लैस होगा
अफवाहों के अनुसार मोटोरोला इस महीने की शुरुआत में Motorola One और One Power लॉन्च करने वाला था। हालांकि, कंपनी ने अपना Moto Z3 स्मार्टफोन और 5G Moto Mod पेश किया। अब नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी डिवाइस को Motorola One Power के बजाए Moto P30 Note के नाम से लॉन्च करेगी। Motorola P30 को चीन में पेश किया जा चुका है और इसका मॉडल नंबर XT1943-1 है और रिपोर्ट के अनुसार, Motorola XT1942 को Moto P30 Note के नाम से पेश किया जाएगा। रुमर्स के अनुसार यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा।
Moto P30 Note
पिछले रुमर्स के अनुसार, Moto P30 Note में 6.2 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2280 x 1080p रहेगा और यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC से लैस होगा, जिसका उपयोग Moto P30 में भी किया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है और यह एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा और स्टॉक एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इस स्मार्टफोन में 3780mAh की बैटरी दी जाएगी। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा तथा डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद होगा।
Moto P30
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि कंपनी ने चीन में अपना P30 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की IPS फुल HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है और इसके टॉप पर नौच भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.8 GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट और एड्रेनो 509 GPU से लैस है। डिवाइस में 6GB रैम, 64GB और 128GB स्टोरेज मौजूद है। मोटोरोला ने डिवाइस में 16MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा ऑफ़र किया है तथा डिवाइस के फ्रंट पर 12MP का सेंसर मौजूद है।