पिछले दिनों खबर आई थी कि लेनोवो की अधिकृत कंपनी मोटोरोला अपने मोटो X को रिटायर कर उसकी जगह मोटो Z सीरिज़ को लाएगी. अब मोटोरोला ने मोटो Z ट्रेडमार्क के लिए अमेरिका में रजिस्ट्रेशन की अर्जी दी है. बता दे कि इस ट्रेडमार्क का इस्तेमाल मोबाइल फोन, स्मार्टफोन और बैटरी चार्ज़र व एडेपटर जैसे एक्सेसरी के लिए किया जाएगा. इस खबर से इस बात कि पुष्टि हो जाती है कि मोटो अपने X सीरीज को बंद करने जा रहा है.
इसके पहले खबर आई थी कि मोटो अपनी नई Z सीरीज के तहत मोटो और मोटो Z प्ले हैंडसेट को लॉन्च करने की तैयारी में है. जो कि मोटो X सीरिज़ के पिछले नामों से जाने जायेंगे. HelloMotoHK के द्वारा किये गए पोस्ट और The Verge ने इस खबर की पहले ही पुष्टि कर दी थी कि कंपनी अपनी नई Z सीरीज को लेकर 9 जून को होने वाली लेनोवो की टेक वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर सकती है.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video
इसके पहले भी मोटो Z की कई तस्वीरे ऑनलाइन लीक हो चुकी है. जिसके जरिये उसके स्पेक्स और फीचर्स की जानकारी दी गई है. बता दे कि इसके फीचर्स की जानकरी पहले भी लीक हो चुकी है. जिसमें मोटो Z में 5.5 का क्वाड HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3GB या 4 GB रैम, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज और 2600mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है.
मोटोरोला ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें 9 जून के लॉन्च इवेंट का टीज़र है. इस टीज़र में कंपनी ने अपने लोकप्रिय मोटो Razr फ्लिप फोन को दिखाया है.
इसे भी देखें : ट्विटर जल्द लॉन्च करेगा नाईट मोड फीचर
इसे भी देखें : LG G फ्लेक्स 3 सितम्बर में हो सकता है पेश, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले से लैस