Motorola G85 5G Price drop under Rs 15000 on Flipkart sale
फ्लिपकार्ट की बिग विंटर बोनांजा सेल के दौरान Motorola G85 5G पर शानदार ऑफर उपलब्ध है. लॉन्च के समय इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 17,999 रुपये में आता था, लेकिन अब यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, बैंक ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स के जरिये खरीद पर 1500 रुपये तक का कैशबैक का लाभ भी मिल सकता है.
साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन पर 14,050 रुपये तक की आकर्षक एक्सचेंज डील भी दे रही है. अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो इस मॉडल की कीमत और कम हो सकती है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन के ब्रांड, कंडीशन और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगी. Motorola G85 के 3D कर्व्ड डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे दमदार फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
मोटोरोला जी85 में 6.67 इंच की फुल HD+ pOLED कर्व्ड स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है. फोन में LPDDR4x रैम का सपोर्ट है, जो 12GB तक बढ़ाई जा सकती है. स्टोरेज के लिए इसमें 256GB तक UFS 2.2 मेमोरी मिलती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी की बात करें, तो बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा मौजूद है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, जो मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है. फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह हल्की धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है.