7000mAh बैटरी वाला सस्ता मोटोरोला फोन भारत में लॉन्च, फीचर्स देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे, जानिए कीमत

Updated on 05-Nov-2025

मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G67 Power 5G लॉन्च कर दिया है. इसकी सेल मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट तथा फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी. कंपनी ने इस हैंडसेट को तीन Pantone-क्यूरेटेड कलर ऑप्शन्स और दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है. हाल ही में इसे Motorola India वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया था, जिसमें इसके सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा पहले ही हो गया था. आइए इसके सभी ऑफिशियल स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जान लेते हैं.

Moto G67 Power की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही अपने X हैंडल पर यह पुष्टि कर दी थी कि यह 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च होगा, जिसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. यह फोन Pantone Parachute Purple, Pantone Blue Curacao, और Pantone Cilantro कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री Flipkart और Motorola की ऑनलाइन स्टोर पर होगी.

Moto G67 Power के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

यह डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्राइड 15 आधारित Hello UX पर चलता है और कंपनी ने इसमें एंड्राइड 16 अपग्रेड देने का वादा किया है. इसमें 6.7-इंच की फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 391ppi पिक्सल डेंसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+ सपोर्ट, और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन है. फोन में MIL-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस भी दी गई है. इसका बैक डिज़ाइन वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है.

डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. इसमें 8GB RAM, और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा, RAM Boost फीचर के जरिए RAM को 24GB तक वर्चुअली एक्सपैंड किया जा सकता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मौजूद, जिसमें 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, और 2-इन-1 फ्लिकर कैमरा शामिल हैं. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा पंच-होल कटआउट में दिया गया है. इसके सभी कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में सक्षम हैं.

पावर के लिए फोन में 7,000mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 58 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है. ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: JioHotstar यूज़र्स के लिए बुरी खबर, जल्द बढ़ सकती हैं प्लान्स की कीमतें, नया प्राइस देख लगेगा जोर का झटका!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :