Galaxy S24 Ultra जैसे S Pen के साथ लॉन्च हुआ नया नवेला Motorola Phone, सस्ते में प्रीमियम का मज़ा!

Updated on 09-Apr-2025
HIGHLIGHTS

Moto G Stylus (2025) को चुनिंदा ग्लोबल बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है।

इसके सबसे खास फीचर्स में से एक इसका इन-बिल्ट स्टाइलस है।

इस फोन में कई आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स भी हैं।

Moto G Stylus (2025) को अमेरिका और कनाडा के बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। इसके सबसे खास फीचर्स में से एक इसका इन-बिल्ट स्टाइलस है जो अब बेहतर डिजाइन के साथ आता है, जिससे नोट्स और स्केच आइडिया ले सकते हैं और ऐप्स को भी नेविगेट कर सकते हैं। मोटोरोला के मुताबिक, यह फोन 6.7-इंच स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन में कई आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जैसे स्केच टू इमेज और गूगल का सर्कल टू सर्च भी है।

Moto G Stylus (2025) की कीमत

मोटो जी स्टाइलस 2025 की कीमत US में 8GB + 256GB सिंगल वैरिएंट के लिए $399 है। इसे लेदर फिनिश के साथ Gibraltar Sea और Surf the Web Pantone कलर ऑप्शंस में ऑफर किया गया है। इस फोन को 17 अप्रैल से Amazon, BestBuy और ब्रांड की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या आपके फोन पर भी नहीं चल रहा Vi 5G? तीन पॉइंट्स में जान लें ठीक करने का तरीका, झटपट चलने लगेगा सुपरफस्ट इंटरनेट

इसके अलावा, इसे आने वाले महीनों में Metro by T-Mobile, Verizon, Visible, Total Wireless, Straight Talk, AT&T, Cricket, Spectrum Mobile, Consumer Cellular, UScellular, Xfinity Mobile, Google Fi Wireless, Optimum Mobile, and Boost Mobile पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कनाडा में Moto G Stylus 2025 13 मई से ब्रांड वेबसाइट और कुछ चुनिंदा कैरियर्स और नेशनल रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा।

Moto G Stylus (2025) के स्पेसिफिकेशन्स

Moto G Stylus 2025 में 6.7-इंच फुल HD+ (2712×1220 पिक्सल) pOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। यह फोन एक 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट से अपनी पावर लेता है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 15 पर चलता है।

ऑप्टिक्स के लिए Moto G Stylus (2025) एक डुअल रियर कैमरा यूनिट से लैस है, जिसमें एक 50MP कैमरा OIS के साथ और मैक्रो क्षमताओं के साथ एक 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल है। इसमें सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP फ्रन्ट कैमरा भी है। यह फोन एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 68Wवायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, dual 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4, और USB Type-C शामिल है। इसे ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपए के अंदर आने वाले 5 बेहतरीन फोन, कौड़ियों के दाम में देते हैं स्मार्टफोन वाला फ़ील और फीचर्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :