Moto Edge X30 special edition हो सकता है अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च, 9 दिसंबर को होगा इवेंट

Updated on 08-Dec-2021
HIGHLIGHTS

Moto Edge X30 special edition में मिलेगा अंडर-डिस्प्ले कैमरा

9 दिसंबर को आयोजित करेगा Motorola अपना इवेंट

मोटोरोला Edge S30 और Edge X30 को करेगा पेश

मोटोरोला (Motorola) 9 दिसंबर को नया लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है और इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप फोंस को पेश करेगा जो स्नैपड्रैगन 8 सीरीज़ (snapdragon 8 series) द्वारा संचालित होंगे। Edge S30 को स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिप व Edge X30 को लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 के साथ पेश किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में टिप्सटर Digital Chat Station ने दावा किया है कि दो फोंस के अलावा कंपनी एक और फोन लॉन्च कर सकती है जो अंडर-स्क्रीन कैमरा फोन होगा। हाल ही में, लेनोवो के मोबाइल डिवीजन के चीन के जनरल मैनेजर ने खुलासा किया है कि Moto Edge X30 का एक खास एडिशन पेश किया जाएगा जो अंदर-डिस्प्ले कैमरा के साथ आएगा।  यह भी पढ़ें: Airtel के सस्ते प्लान से भी सस्ता प्लान दे रहा है Jio, जानें Rs 100 के अंदर आने वाले प्लान के लाभ

Chen Jin ने कहा कि, Moto Edge X30 special edition पहला अंडर-स्क्रीन कैमरा फोन (under-screen camera phone) होगा जो स्नैपड्रैगन 8 प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा। हो सकता है कि वो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 के बारे में बात कर रहे हों, जो रेगुलर वर्जन में देखने को मिला था। उन्होंने यह भी बताया कि स्पेशल एडिशन को 60MP फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया जाएगा।

Edge X30 special edition बढ़िया फुल स्क्रीन अनुभव देने वाला है। फोन के टॉप और साइड बेज़ेल्स काफी पतले हैं और इसे थोड़ी मोटी चिन दी जाएगी। स्पेशल एडिशन के सही स्पेक्स अभी तक सामने नहीं आए हैं। हो सकता है कि ये Edge X30 के स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ही हो।

Moto Edge X30 स्पेक्स

Moto Edge X30 में 6.67 इंच OLED FHD+ 144Hz डिस्प्ले मिलेगी जो इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर (in-screen fingerprint scanner) के साथ आएगा। डिवाइस में 60MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा और रियर पैनल पर 50+50+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन एंडरोइड 12 OS पर आधारित My UX 3.0 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: BSNL के ये Recharge Plan बाजार में मचा रहे हैं सबसे ज्यादा धमाल, एक साल की वैलिडिटी के साथ बार बार रिचार्ज से मुक्ति

Edge X30 को 16GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :