Motorola Edge 70
मोटोरोला ने भारत में अपनी नई Edge 70 सीरीज़ को लेकर टीज़र रिलीज़ करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने फोन को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में दिखाया है, हालांकि अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में करीब 15 दिसंबर के आसपास लॉन्च हो सकता है.
मोटोरोला इस बार फोन के स्लिम डिज़ाइन को सबसे बड़े हाइलाइट के तौर पर पेश कर रही है. फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए Edge 70 के टीज़र पेज में फोन की मोटाई की तुलना एक पेंसिल से की गई है. कंपनी के अनुसार पेंसिल की मोटाई 7 mm है, जबकि Motorola Edge 70 की मोटाई सिर्फ 5.99 mm है, जो इसे बेहद पतला स्मार्टफोन बनाती है.
Motorola Edge 70 को अक्टूबर में कुछ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में पेश किया जा चुका है, जिससे भारत में आने वाले वेरिएंट के फीचर्स का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का इस्तेमाल किया गया है.
प्रोसेसर की बात करें तो Edge 70 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट दिया गया है. यह फोन 12GB तक RAM और 512 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कैमरा सेगमेंट में Motorola Edge 70 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जो OIS सपोर्ट करता है. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
फोन को IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रज़िस्टेंस रेटिंग मिली है. इसके अलावा, यह MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 4,800 mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेयर के तौर पर इसमें Android 16 मिलता है.
भारत में Motorola Edge 60 की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये थी. हालांकि, हाल ही में मेमोरी प्राइस बढ़ने के चलते नए Edge 70 की कीमत इससे ज़्यादा हो सकती है. माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारत में करीब 30,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 8.3 रेटिंग वाली थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस में दृश्यम को भी कर दिया ‘फेल’, एंडिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन