Motorola का अगला मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 Fusion अपने लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में आ चुका है। जानकारी मिल रही है कि फोन यूरोप के कुछ रिटेलर लिस्टिंग्स में सामने आया है और यहाँ से फोन्स का प्राइस और डिजाइन से लेकर कई मुख्य फीचर सामने आए हैं। हालांकि, अभी तक के लिए इस फोन की या Moto G67 और Moto G77 को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इटली के एक रिटेलर ने Motorola Edge 70 Fusion के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 478.90 में लिस्ट किया, यह प्राइस अगर भारतीय रुपयों में देखा जाए तो लगभग लगभग 43,000 रुपये के आसपास बैठता है। हालांकि, अगर इस फोन को इंडिया के बाजार में सीधे लॉन्च किया जाता है तो जाहिर तौर पर इसकी कीमत इंडिया के बाजार में कम होने वाली है, लेकिन यह फोन साफ तौर पर Motorola की G-सीरीज से ऊपर, यानी अपर मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।
Motorola Edge 70 Fusion में एक 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला है। यह डिस्प्ले Motorola Edge 60 Fusion के 120Hz पैनल से बड़ा और ज्यादा स्मूथ अनुभव देने में सक्षम होने वाला है। इसके अलावा, लीक आदि के अनुसार फोन की पीक ब्राइटनेस 5,200 निट्स तक हो सकती है, ऐसा होने से फोन की डिस्प्ले पर आउटडोर विज़िबिलिटी काफी बेहतर हो जाएगी। इसके साथ Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन भी इस फोन को एक प्रीमियम फ़ील देने वाला है।
हम जानते हैं कि Motorola Edge 60 Fusion को इंडिया के बाजार में MediaTek Dimensity 7400 के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं लीक जानकारी ऐसा कहती है कि Motorola Edge 70 Fusion को MediaTek नहीं Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह चिपसेट अपर मिड-रेंज के फोन्स में आता है, इसका मतलब है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाले अन्य फोन्स से इसकि सीधी टक्कर होने वाली है, लिस्ट में Xiaomi, iQOO और Samsung जैसे ब्रांड्स के फोन्स पहले से ही मौजूद हैं।
Motorola Edge 70 Fusion का सबसे बड़ा अपग्रेड इसकी बैटरी है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 7,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो Edge 60 Fusion की 5,500mAh बैटरी से काफी बड़ी है। चार्जिंग स्पीड 68W फास्ट चार्जिंग ही रहेगी, जिससे बड़ी बैटरी के बावजूद चार्जिंग टाइम ज्यादा नहीं बढ़ेगा। यह फोन खासतौर पर हेवी यूजर्स के लिए शानदार साबित हो सकता है।
कैमरा आदि को देखा जाए तो इसे लेकर भी लिस्टिंग से जानकारी मिलती है, ऐसा सामने आ रहा है कि फोन में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा होने वाला है। अभी के लिए कैमरा सेंसर डिटेल्स लीक नहीं हुई हैं, लेकिन Motorola के इस फोन के अन्य डिटेल्स भी आने वाले समय में जरूर सामने आने वाले हैं! इस फोन को एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च किया जा सकता है।
हालांकि, लिस्टिंग से बहुत सी जानकारी सामने आई है, लेकिन अभी के लिए प्राइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन लीक आदि इस फोन को लेकर निरंतर सामने आ रहे हैं, ऐसे में माना जा सकता है कि Motorola Edge 70 Fusion का ऑफिशियल लॉन्च ज्यादा दूर नहीं है।
नोट: सभी इमेज काल्पनिक हैं!