बता दें कि इस फ़ोन को विराट फैनबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है और इन दोनों की ही कीमत Rs. 16,999 है.
मोटो G टर्बो एडिशन का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है, इसे मोटो G टर्बो विराट कोहली एडिशन नाम दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में स्पेक्स लगभग सभी समान हैं लेकिन इस स्पेशल एडिशन में फ़ोन के नीचे की ओर विराट के एक एंब्लेम दिया गया है. इसके साथ ही बता दें कि इस फ़ोन को विराट फैनबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है और इन दोनों की ही कीमत Rs. 16,999 है. कंपनी का कहना है कि ये विराट फैनबॉक्स मई के पहले सप्ताह से उपलब्ध होगा.
बता दें कि विराट फैनबॉक्स एक साल के विराट फैनबॉक्स क्लब के सब्सक्रिप्शन के साथ आया है, इस पूरे बॉक्स में आपको एक छोटा सा बैट है जो विराट के द्वारा साइन किया हुआ है, इसके साथ ही इसके विराट के द्वारा साइन किया हुआ एक वेलकम लैटर भी आपको मिल रहा है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की असल कीमत Rs. 12,499 है लेकिन इससे पहले इसकी कीमत यानी इसके लॉन्च के समय इसकी कीमत Rs. 14,499 थी.
इस सब्सक्रिप्शन के माध्यम से आप विराट से जुडी हर खबर से अवगत रह सकते हैं. इसके साथ ही आपको विराट से मिलने का शानदार मौका मिल सकता है.