मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में अपनी एज सीरीज (Edge Series) के तहत एक नया स्मार्टफोन मोटो एज 30 प्रो (Moto Edge 30 Pro) लॉन्च (launch) किया है। कंपनी ने नए फ्लैगशिप (new flagship) फोन को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Asus 8z इंडिया में आ रहा 28 को, देखें कैसा होगा डिजाइन और किन फीचर्स के साथ होगी पेशगी
नया एज 30 प्रो (Edge 30 Pro) स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 Chipset) द्वारा संचालित है। Motorola Edge 30 Pro में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1B कलर्स, HDR10+, 700 निट्स हाई ब्राइटनेस और एक सेंट्रल पंच होल है। फोन में पंच-होल पर, 60MP का सेल्फी मिल रहा है। वैसे, रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का 114˚ का अल्ट्रावाइड स्नैपर और 2MP का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है।
फोन Android 12 आधारित MyUX सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया गया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 1, 8GB LPDDR5 रैम, 128GB UFS 3.1 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी शामिल है।
यह भी पढ़ें: iPhone 14 Pro को लेकर सामने आई सबसे बड़ी खबर, सबसे धाकड़ होगा ये डिवाइस
Edge 30 Pro को 4 मार्च से फ्लिपकार्ट (Flipkart) व ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए आएगा। मोटो एज 30 प्रो (Edge 30 Pro) की भारत में कीमत (Price) Rs 49,999 है। ग्राहक एसबीआई (SBI) कार्ड से ख़रीदारी करने पर Rs 5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।