हॉनर V8 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ किरिन 950 चिपसेट और 4GB रैम के साथ बाजार में मौजूद होगा.इसमें डु्अल रियर कैमरा होने की भी बात कही जा रही है.
हुवावे ने कल अपने नेक्स्ट हॉनर ब्रांड के नए डिवाइस हॉनर V8 स्मार्टफोन का एक टीजर जारी किया है. इस टीजर से फोन में डु्अल रियर कैमरा होने का खुलासा होता है. हॉनर ने हाल ही में अपने P9 डिवाइस जारी किया था. हॉनर ने हाल ही में अपने P9 डिवाइस जारी किया था.
अगर खबरोंकी माने तो इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह फ़ोन किरिन 950 चिपसेट और 4GB रैम के साथ आएगा. साथ ही इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह USB टाइप C इंटरफ़ेस के साथ आएगा और इसमें 3000mah की बैटरी भी मौजूद होगी. हॉनर V8 की कीमत 2000 Yuan ($308) हो सकती है. लेकिन हॉनर V8 की बाकी की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.
इससे पहले जारी हुए एक टीज़र में कहा गया था कि कंपनी अपने इस फ़ोन को 10 मई को पेश करेगी. इस टीज़र से यह भी साफ हुआ था कि इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा.
इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आई है कि हुवावे महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक नया फ़ोन हॉनर 8i भी पेश कर सकती है, जिसका कैमरा फ्लिप किया जा सकता है. हालाँकि यह सिर्फ अफवाह ही है, अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन ऐसा हो भी सकता है क्योंकि पिछले साल भी कंपनी ने हॉनर 7i को पेश किया था, जो फ्लिप कैमरा डिज़ाइन के साथ आया था.