कुछ अफवाहें कह रही हैं कि, माइक्रोसॉफ्ट का नया फ़ोन (सरफेस फ़ोन) स्नेपड्रैगन 830 और 625 को सपोर्ट करेगा.
नए सरफेस को लेकर कुछ नई अफवाहें सामने आई हैं. फोर्ब्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट लिस्टेड MSM 8998, जिसे स्नेपड्रैगन 830 के रूप में देखा जा रहा है. और साथ ही यह विंडोज 10 को भी सपोर्ट करने वाला है. हालाँकि, इस लिस्टिंग को कन्फर्म नहीं मना जा सकता है यह महज़ एक कयास ही है. जबकि माइक्रोसॉफ्ट ने स्नेपड्रैगन 830 को ओनी हार्डवेयर लिस्ट से निकाल दिया है. इस लिस्टिंग में अभी भी यह MSM 8953 प्रोसेसर के नाम से ही लिस्ट है जिसे क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 625 के रूप में देखा जा रहा है.
अगर ये अफवाहें सच हुई तो माइक्रोसॉफ्ट का ये नया सरफेस फ़ोन स्नेपड्रैगन 830 से लैस होगा, अभी तक हम भी केवल इतना ही जानते हैं. साथ ही बता दें कि ये फ़ोन जो स्नेपड्रैगन 830 से लैस होगा और इसमें 8GB रैम भी होगी. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट को एक शानदार पहुंच मिल सकती है, हार्डवेयर के मामले में. इसके साथ ही बता दें कि हाल ही आये नए स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर को अभी हाल ही में लॉन्च हुए कुछ शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में देखा जा चुका है. और इस प्रोसेसर के साथ 6GB की LPDDR4 रैम काम करती है.
कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन पर 2012 से काम किया जा रहा है साथ ही हर साल इसके स्पेक्स में कुछ न कुछ बदलाव कर दिया जाता है.